%
% 2743.s isongs output
\stitle{ye mausam aur ye tanhaa_ii}%
\film{Dastan}%
\year{}%
\starring{Suraiyya, Raj Kapoor, Veena}%
\singer{Suraiyya}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Comments: Loosely based on Wuthering Heights.
%
%
ये मौसम और ये तन्हाई ज़रा दम भर को आ जाओ
यही मौका है मिलने का लगी दिल की बुझा जाओ
यही मौका है मिलने का
बड़ी मुशकिल से मैं ने आज दिल के तार छेड़े हैं
इन्हीं तारों पे तुम आकर कोई नग़मा सुना जाओ
ये मौसम और ये तन्हाई
यहाँ हर चीज़ खाली है मुहब्बत के सिवा प्यारे
ये दुनिया आनी जानी है, ज़रा हँस लो हँसा जाओ
यही मौका है मिलने का
%
%