ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2248.s isongs output
\stitle{ye zulf agar khul ke bikhar jaae to achchhaa}%
\film{Kaajal}%
\year{1965}%
\starring{Raj Kumar, Dharmendra, Meena Kumari, Padmini}%
\singer{Rafi}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Nita Awatramani
% Transliterator:
% Credits:
% Editor:
%


%

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ ...

जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है
बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ ...

दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ ...

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और पे आ जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ ...

%

%