ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 2744.s isongs output
\stitle{ye meraa dil yaar kaa diivaanaa}%
\film{Don}%
\year{1977}% 
\starring{Amitabh Bachchan, Zeenat, Helen}%
\singer{Asha}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{Indeevar}%
% 
% Contributor: Nita
% Transliterator: Nita
% Date: 15th April, 2000
% Credits: 
% Editor: 
% Comments: GEETanjali series
%


%

ला ला ला~

ये मेरा दिल यार का दीवाना
दीवाना - २ प्यार का परवाना
आता है मुझको प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २

(दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाये
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाये) - २
जान के बदले में जान लूँ नज़राना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २

पल पल इक हल-चल दिल में इक तूफ़ाँ है
आने को है वो मंज़िल जिसका मुझे अरमाँ है
भूलेगा ना तुझे दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २

%

%