%
% 2223.s isongs output
\stitle{tere bin suunii, nain hamaare}%
\film{Meri Soorat Teri Aankhen}%
\year{1963}%
\starring{Ashok Kumar, Mala Sinha, Pradeep Kumar}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Pankaj Vyas / K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तेरे बिन सूनी, नैन हमारे
हाय! तेरे बिन सूनी
बाट तकत गये साँझ सखारे
हाय! तेरे बिन सूनी
रात जो आये ढल जाये प्यासी
दिन का है दूजा नाम उदासी
निन्दिया न आये अब मेरे द्वारे
हाय! तेरे बिन सूनी ...
जग में रहा मैं जगसे पराया
साया भी मेरा मेरे साथ न आया
हँसने के दिन भी रोके गुज़ारे
हाय! तेरे बिन सूनी ...
ओ अनदेखे, ओ अनजाने
छुप के न गा ये प्रेम तराने
कौन है तू मोहे अब तो बता रे
हाय! तेरे बिन सूनी ...
%
%