ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1985.s isongs output
\stitle{zi.ndagii zi.ndagii zi.ndagii kab tum ko dekhaa hai}%
\film{Janam}%
\year{}%
\starring{Kumar Gaurav, Anupam Kher, Anita Kanwar}%
\singer{Amit Kumar}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Humaira Mahi (hm1@acpub.duke.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: 
% Editor:  
%


%
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी - २

(कब तुम को देखा है - २), तारों के संग 
फूलों के रंग में, तुम को पाना है 
ये मैंने ठाना है, तुम को पाना है 
ये मैंने ठाना है, अपने घर लाना है 
ये मैंने ठाना है 

%the second stanza goes something like this: 
तुम मेरे साथ हो, मैं तेरे साथ हूँ 
वो ज़मीन साथ है, आसमान साथ है 
ये भीगा भीगा जिस्म, ये भीगी आरज़ू 
ज़िन्दगी मिल गयी, ज़िन्दगी है सौदागर 
देती है कुछ लेने के बाद 
दी बहार मुझ को मगर फिर 
ली चमन रखने के बाद 
संग के संग, लहू के रंग में 
तुम को पाना है, तुम को पाना है 

ज़िन्दगी ...
%

%