ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1946.s isongs output
\stitle{ye safar bahut hai kaThiin magar}% 
\film{1942 A Love Story}%
\year{}%
\starring{Anil, Jakie, Manisha}%
\singer{Shivaji Chattopadhyay}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Javed Akhtar}%
%
% Contributor:  Porky (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
दिल ना उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है 
लम्बी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है 

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर 
ना उदास हो मेरे हमसफ़र 

१) ये सितम की रात है ढलने को 
है अन्धेरा गम का पिघलने को 
ज़रा देर इस में लगे अगर, ना उदास ...

२) नहीं रहनेवाली ये मुश्किलें 
ये हैं अगले मोड़ पे मंज़िलें 
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास ...

३) कभी ढूँढ लेगा ये कारवां 
वो नई ज़मीन नया आसमान 
जिसे ढूँढती है तेरी नजर, ना उदास ...
%

%