%
% 2231.s isongs output
\stitle{tuu laakh chale rii gorii tham tham ke}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Iqbal Bano}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Nishi Bhatnagar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तू लाख चले री गोरी थम-थम के
पायल में गीत हैं छम-छम के
तू पिया से मिल कर आई है
बस आज से नींद पराई है
देखेगी सपने साजन के
तू लाखे चले ...
ये जीवन भर का रोग सखी
तुझे पगली कहेंगे लोग सखी
याद आयेंगे वादे बालम के
तू लाख चले ...
मैं ने भी किया था प्यार कभी
आई थी यही आवाज़ कभी
अब गीत मैं गाती हूँ ग़म के
तू लाख चले ...
%
%