ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1942.s isongs output
\stitle{ye raate.n, ye mausam, nadii kaa kinaaraa, ye cha.nchal havaa}%
\film{Dilli Ka Thug}%
\year{1958}%
\starring{Kishore, Nutan}%
\singer{Kishore, Asha}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:  
% Transliterator:  
% Credits: Ravi Subbarao (subbarao@nmsu.edu)
%          (R2RN@VM1.CC.UAKRON.EDU)
%          Anoop K Verma 
%          Arun Verma (verma@cs.cornell.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
कि: ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा
आ: कहा दो दिलों ने, की होंगे न मिल कर, कभी हम जुदा
(दोनो): ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा

आ: ये क्या बात है आज की चांदनी में    - २
के हम खो गये प्यार की रागिनी में
कि: ये बाहों में बाहें, ये बहकी निगाहें
लो आने लगा ज़िंदगी का मज़ा
(दोनो): ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा

कि: सितारों की महफ़िल ने करके इशारा    - २
कहा अब तो सारा जहाँ है तुम्हारा
आ: मुहब्बत जवाँ हो, खुला आसमाँ हो
करे कोई दिल आरज़ू और क्या
(दोनो): ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा

आ: क़सम है तुम्हे तुम अगर मुझसे रूठे   - २
कि: रहे सांस जब तक, ये बंधन न टूटे
आ: तुम्हें दिल दिया है, ये वादा किया है
सनम मैं तुम्हारी रहूँगी सदा
कि: ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा
(दोनो): कहा दो दिलों ने, की होंगे न मिल कर,
कभी हम जुदा
(दोनो): ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा
%

%