%
% 1931.s isongs output
\stitle{ye meraa prema patra pa.Dha kara ke tuma naaraaja naa honaa}%
\film{Sangam}%
\year{}%
\starring{Raj Kapoor, Rajendra Kumar, Vyjayanthimala}%
\singer{Rafi}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Credits: Indu Prakas (prakas@cs.cornell.edu)
% Satish Subramanian (subraman@cs.umd.edu)
% Editor:
%
%
%
ये मेरा प्रेमपत्र पढ़ कर के
कि तुम नाराज ना होना
कि तुम मेरी ज़िंदगी हो - २
तुझे मैं चाँद कहता था
मगर उसमें भी दाग़ है
तुझे सूरज मैं कहता था
मगर उसमें भी आग है
तुझे इतना ही कहता हूँ
कि मुझको (तुमसे प्यार है - ३)
ये मेरा प्रेमपत्र ...
तुझे गंगा मैं समझूँगा
तुझे जमुना मैं समझूँगा
तू दिल के पास है इतनी
तुझे अपना मैं समझूँगा
अगर मर जाऊँ रूह भटकेगी
तेरे (इंतजार में - ३)
ये मेरा प्रेमपत्र पढ़ कर के
कि तुम नाराज ना होना
कि तुम मेरी ज़िंदगी हो
कि तुम मेरी बंदगी हो
%
%