%
% 2713.s isongs output
\stitle{tere dar pe aayaa huu.N fariyaad le kar}%
\film{Chor Bazaar}%
\year{1954}%
\starring{Shammi Kapoor, Sumitra Devi}%
\singer{Talat}%
\music{Sardar Malik}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Vijay Kumar
% Credits:
% Comments: The song was originally recorded for Laila Majnu (53), also
% starring Shammi Kapoor, but was used in Chor Bazar instead.
%
%
तेरे दर पे आया हूँ फ़रियाद ले कर
ज़ुबाँ पर ग़म-ए-\dil की रूदाद ले कर
तेरे दर पे आया ...
परेशान है दिल घड़ी भर को आ जा
ज़रा मेरी सुन जा और अपनी सुना जा
कहाँ जाऊँ मैं हाल-ए-\barabaad ले कर
तेरे दर पे आया ...
मेरे दर्द-ए-दिल से नहीं बेखबर तू
बने मेरी क़िसमत जो कर दे नज़र तू
मुहब्बत के नाकामियाँ छा रहें हैं
उम्मीदों की कलियाँ मुरझा गयीं हैं
कहीं मर न जाऊँ तेरी याद ले कर
तेरे दर पे आया ...
%
%