ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1917.s isongs output
\stitle{ye kaun aayaa, roshan ho ga_ii mahafil kisake naam se}%
\film{Sathi}%
\year{1968}%
\starring{Simi Garewal, Rajendra Kumar, Vyjayanthimala}%
\singer{Lata}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
% 
% Contributor: Malini K. Murthy (fl849@cleveland.Freenet.Edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Sep 10 1995
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  The song is picturised on Simi Garewal
%


%
ये कौन आया, रोशन हो गई महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकल है शाम से
ये कौन आया

यादें हैं कुछ आई सी, या किरनें लहराई सी
दिल में सोए गीतों ने, ली है फिर अंगड़ाई सी
अर्मानों की मदिरा छलके, अँखियों के जाम से
ये कौन आया

क्या कहिए इस आने को, आया है तरसाने को
देखा उसने हँस हँस के, हर अपने बेगाने को
लेकिन कितना बेपर्वाह है, मेरे ही सलाम से
ये कौन आया
%

%