ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1871.s isongs output
\stitle{yaad kiyaa dil ne kahaa.N ho tum, jhuumatii bahaar hai kahaa.N ho tum}%
\film{Patita}%
\year{}%
\starring{Dev Anand, Usha Kiran}%
\singer{Hemant, Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम  - २

(ओ, खो गये हो आज किस खयाल में 
ओ, दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में )    - २
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम  - २

(ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मै तुम्हारी याद लेके खो गयी     )    - २
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम  - २

(ओ, तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो  )  - २
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम  - २
%

%