ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1741.s isongs output
\stitle{tujhe dekhaa to ye jaanaa sanam}%
\film{Dilwale Dulhaniya Le Jayenge}%
\year{}%
\starring{Shahrukh Khan, Kajol}%
\singer{Kumar Sanu, Lata}%
\music{Jatin-Lalit}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
% 
% Contributor: Kuntal M. Daftary (daftary@ecn.purdue.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Mon Jan 29 1996
% Credits: Neeraj Deshmukh (deshmukh@isip01.isip.msstate.edu)
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम
    तुझे देखा तो ये जाना सनम
कोरस: आ...

कु: (तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम) -२
    अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
    तेरी बाहों में मर जाएं हम
ल: तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम
    अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
    तेरी बाहों में मर जाएं हम
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
कोरस: आ...

ल: आँखें मेरी, सपने तेरे
    दिल मेरा, यादें तेरी
कु: मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
    जान तेरी, साँसें तेरी
ल: मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
    मुस्कुराने लगे सारे ग़म
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम
ल: अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
    तेरी बाहों में मर जाएं हम
कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम   

ल: ये दिल कहीं, लगता नहीं
    क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
कु: हाँ, तू सामने, बैठी रहे
    मैं तुझे देखा करूँ
ल: तू ने आवाज़ दी देख मैं आ गई
    प्यार से है बड़ी क्या कसम

कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम
ल: तुझे देखा तो ये जाना सनम
    प्यार होता है दीवाना सनम
कु: अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
    तेरी बाहों में मर जाएं हम
कोरस: आ...

कु: तुझे देखा तो ये जाना सनम   
कोरस: आ...
%

%