%
% 1785.s isongs output
\stitle{tumane kyaa kyaa kiyaa hai hamaare liye}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Asha}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Ambrish Sundaram
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
%
%
तुमने क्या क्या किया है हमारे लिये
हम ना कर पाये कुछ भी तुम्हारे लिये
कितने एहसान किये तुमने हम पे सनम
सौ जनम तुमको दे दें तो वो भी है कम
तुमने पतझड़ को सावन के धारे दिये
तुमने अश्कों के बदले सितारे दिये
तुमने क्या क्या किया
तुमको मालूम था नाव बह जायेगी
ये ठपेड़े ना तूफ़ान के सह पायेगी
फिर भी तुमने बाहों के सहारे दिये
तुमने डूबे हुओं को किनारे दिये
तुमने क्या क्या किया
%
%