%
% 2977.s isongs output
\stitle{tum se hii merii zi.ndagii}%
\film{Apna Ghar}%
\year{1960}%
\starring{Premnath, Shyama}%
\singer{Geeta, Mukesh}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Prem Dhawan}%
%
% Contributor: Prithviraj Dasgupta
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta
% Credits:
% Comments:
%
%
मु: तुम से ही मेरी ज़िंदगी मेरी बहार तुम
गी: अपने ही दिल से पूछ लो किस का प्यार हो तुम
मु: तुम से ही मेरी ज़िंदगी ...
मु: गाती हुई हवाओं में तेरा ही गीत है
गी: साजन मेरे निगाहों में तेरी ही प्रीत है
चंदा का रूप चाँदनी मेरा शृंगार तुम
तुम से ही मेरी ज़िंदगी ...
गी: ये मुस्कुराता आसमान ये झूमती ज़मीं
मु: मुझको ज़रा स.म्भालना खो जाऊँ न कहीं
ऐसे में अपना कह भी दो बस एक बार तुम
दो: तुम से ही मेरी ज़िंदगी ...
मु: आती है ऐसी प्यार की घड़ीयाँ नसीब से
गी: ये दिल की धड़कनें ज़रा सुन लो क़रीब से
आये हो लेके प्यार के सपने हज़ार तुम
मु: अपने ही दिल से पूछ लो किस का प्यार हो तुम
दो: तुम से ही मेरी ज़िंदगी ...
%
%