ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1924.s isongs output
\stitle{ye laKanauu kii sar-zamii.n}%
\film{Chaudhvin Ka Chaand}%
\year{}%
\starring{Guru Dutt, Rehman, Waheeda Rehman, Johnny Walker}%
\singer{Rafi}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Shakeel}%
% 
% Contributor: Anuj Saxena 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 01/21/1996
% Credits: U.V. Ravindra 
% Editor: Rajiv Shridhar 
% Comments: A few lines are repeated at the end of the film at slow speed.
%


%
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं ...
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं 	-५
ये रँग-रूप का चमन
ये हुस्न-ओ-इश्क़ का वतन
यही तो वो मुक़ाम है
जहाँ अवध की शाम है
जवां-जवां हसीं-हसीं
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं	-२

शबाब-ओ-शेर का ये घर
ये अह्ल-ए-इल्म का नगर
है मंज़िलों की गोद में
यहाँ हर एक रह-गुज़र
ये शहर लालदार है
यहाँ दिलों में प्यार है
जिधर नज़र उठाइये
बहार ही बहार है
कलि-कलि है नाज़नीं
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं	-२

यहाँ की सब रवायतें
अदब की शाहकार हैं
अमीर अह्ल-ए-दिल यहाँ
ग़रीब जां-निसार हैं
हर एक शाख़ पर यहाँ
हैं बुलबुलों की चह-चहें  
गली-गली में ज़िंदगी
कदम-कदम पे कह-कहें
हर इक नज़ारा है दिलनशीं
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं
ये लख़नौउ की सर-ज़मीं ...

Slow Speed 
निभायी अपनी आन भी
बढ़ायी दिल की शान भी
हैं ऐसे महरबान भी

%

%