ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1930.s isongs output
\stitle{ye meraa jiivan tere liye hai jiivan kaa sapanaa}%
\film{Andhaa Kanoon}%
\year{1983}%
\starring{Amitabh, Rajanikant, Madhavi}%
\singer{Kishore}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Credits: Porky 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


% 
ये मेरा जीवन तेरे लिये है 
जीवन का सपना तेरे लिये है 
माँग ले हँसके क्या चाहिये तुझे 
मेरी तो दुनिया तेरे लिये है 

१) डाली पे बैठी छोटी सी चिड़िया 
कांधे पे मेरे नन्ही सी गुड़िया 
चिड़िया से भी सुन्दर मेरी गुड़िया, ये मेरा ...

२) देखा था सपना जो ज़िन्दगी का 
ये भी तो वैसा ही दिन है खुशी का 
जीने का ढंग तुझसे मैंने सीखा, ये मेरा ...

३) मानो बदल जाए दोनों की मंज़िल 
फिर भी रहेगा साथ मेरा दिल 
चाहेंगे तो मिलना नहीं मुश्किल, ये मेरा ...
%

%