ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1921.s isongs output
\stitle{ye kyaa zi.ndagii hai, ye kaisaa jahaa.N hai}%
\film{Kohinoor}%
\year{}%
\starring{Dilip Kumar, Meena Kumari}%
\singer{Rafi}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
% 
% Contributor: Biju Parameshwaran (paramesh@enuxsa.eas.asu.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sun Sep 10 1995
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
ज़ख़मों से कलेजा चूर हुआ
हद हो गई ग़म में नालों की
क्या हूँही तबाही होती है
दुनिया में मोहब्बत-वालों की

ये क्या ज़िंदगी है, ये कैसा जहाँ है -२
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है -२

कहीं है कफ़स में किसीका बसेरा
कहीं है निगाहों में ग़म का अंधेरा
कहीं दिल का लुटता हुआ कारवां है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है -२

यहाँ आदमी आदमी का है दुश्मन
यहाँ चाक इनसानियत का है दामन
मोहब्बत का उजड़ा हुआ आशियां है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है -२

ये बेरहम दुनिया समझ में न आए
यहाँ कर रहे हैं सितमग़र ख़ुदाई
न जाने तू ऐ दुनियावाले कहाँ है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है -२

ये क्या ज़िंदगी है, ये कैसा जहाँ है
जिधर देखिये ज़ुल्म की दास्तां है
%

%