%
% 1925.s isongs output
\stitle{ye lo mai.n haarii piyaa, huii terii jiit re}%
\film{Aar Paar}%
\year{}%
\starring{Guru Dutt, Shakila (?)}%
\singer{Geeta}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Venkatasubramanian K. G (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: Satyan R. Coorg (satyan@au-bon-pain.lcs.mit.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
ये लो मैं, ये लो मैं
ये लो मैं हारी पिया, हुई तेरी जीत रे
काहे का झगड़ा बालम, नई नई प्रीत रे
ये लो मैं...
नये नये दो नैन मिले हैं - (२)
नई मुलाकात है
मिलते ही तुम रूठ गये जी
ये भी कोई बात है - (२)
जाओ जी माफ़ किया
तू ही मेरा मीत रे
काहे का झगड़ा ...
हुई तिहारी संग चलोजी- (२)
बैयाँ मेरी थामके
बाँध बलम किस्मत की डोरी
संग तेरे नामके - (२)
लड़ते ही लड़ते मौसम
जाये नहीं बीत रे
काहे का झगड़ा ...
चले किधर को बोलो बाबू - (२)
सपनों को लूट के
हाय राम जी रह नहीं पाये
दिल मेरा टूटके - (२)
????
????
काहे का झगड़ा ...
ये लो मैं हारी पिया ...
%
%