ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1789.s isongs output
\stitle{tumase izahaar-e-haal kar baiThe bekhuudii me.n kamaal kar baiThe}%
\film{Mere Mehboob}%
\year{1963}%
\starring{Rajendra Kumar, Sadhana, Ameeta, Ashok Kumar, Nimmi}%
\singer{Rafi}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Ravi K Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@eng.umd.edu)
%          Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor:  
%


%
आज फ़ुरकत का ख्वाब टूट गया 
मिल गये तुम हिजाब टूट गया 

तुमसे इज़हार-ए-हाल कर बैठे 
बेखुदी में कमाल कर बैठे 
तुमसे इज़हार-ए-हाल ...

खो गये हुस्न की बहारों में 
कह दिया राज़-ए-दिल इशारों में 
काम हम बेमिसाल कर बैठे 
बेखुदी में कमाल कर बैठे 
तुमसे इज़हार-ए-हाल ...

कितने मजबूर हो गये दिल से 
सोचे समझे बगैर क़ातिल से 
ज़िन्दगी का सवाल कर बैठे 
बेखुदी में कमाल कर बैठे 
तुमसे इज़हार-ए-हाल ...

ये अदाएं ये शोखियां तौबा 
बस खुदा ही खुदा है उस दिल का 
जो तुम्हारा खयाल कर बैठे 
बेखुदी में कमाल कर बैठे 
तुमसे इज़हार-ए-हाल ...
%

%