ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1718.s isongs output
\stitle{terii zulfo.n se, judaaii to nahii.n maa.Ngii thii}% 
\film{Jab Pyar Kisi Se Hota Hai}%
\year{}%
\starring{Dev Anand, Asha Parekh}%
\singer{Rafi}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
तेरी ज़ुल्फ़ों से, जुदाई तो नहीं माँगी थी
क़ैद माँगी थी, रिहाई तो नहीं माँगी थी

मैने क्या ज़ुर्म किया, आप खफ़ा हो बैठे - २
प्यार माँगा था, खुदाई तो नहीं माँगी थी
क़ैद माँगी थी, रिहाई तो नहीं माँगी थी

मेरा हक़ था तेरी, आंखों की छलकती मय पर - २
चीज़ अपनी थी, पराई तो नहीं माँगी थी
क़ैद माँगी थी, रिहाई तो नहीं माँगी थी

अपने बीमार पे, इतना भी सितम ठीक नहीं - २
तेरी उल्फ़त में, बुराई तो नहीं माँगी थी
क़ैद माँगी थी, रिहाई तो नहीं माँगी थी

चाहने वालों को कभी, तूने सितम भी ना दिया - २
तेरी महफ़िल से, रसाई(?) तो नहीं माँगी थी
क़ैद माँगी थी, रिहाई तो नहीं माँगी थी
%
% End indian text....same as >!
%