%
% 2985.s isongs output
\stitle{vahii chaa.Ndanii hai vahii aasamaa.N hai}%
\film{Rishta}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Talat}%
\music{K Dutta}%
\lyrics{Pt. Phani}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
% Credits:
% Comments:
%
%
वही चाँदनी है वही आसमाँ है
बहारें वही और वही गुल्सिताँ है
मगर जिस से रोशन ये दिल का जहाँ है
छुपा चाँद मेरा वो जा कर कहाँ है
वही चाँदनी है ...
वही दिल वही मैं मुहब्बत भी वो ही
निगाहों में अब तक है सूरत भी वो ही
मगर न वो महफ़िल न वो दास्ताँ है
न वो दास्ताँ है
वही चाँदनी है ...
महकती हैं कलियाँ तो चुभते हैं काँटे
सिसकते हैं गुंचे तो लगते हैं ....
मगर देखता कौन ये महरबाँ है
ये महरबाँ है
वही चाँदनी है ...
%
%