ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1808.s isongs output
\stitle{tuu husn hai mai.n ishq huu.N}%
\film{Hamraaz}%
\year{1967}%
\starring{Sunil Dutt, Vimi, Rajkumar}%
\singer{Mahendra Kapoor, Asha}%
\music{Ravi}%
\lyrics{Sahir}%
% 
% Contributor: ShashiKant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Sat Jan 27 1996
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
मैं इसके आगे क्या कहूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ

म: 	ओ सोनिये
ल: 	ओ मेरे महिवाल
म: 	आजा ओय आजा
ल: 	पार नदी के मेरे यार का डेरा
म: 	तेरे हवाले रब्बा दिल्बर मेरा
ल: 	रात बला की बढ़ता जाए, लहरों का घेरा
    	कसम ख़ुदा की आज है मुश्किल मिलना मेरा
दोनो: 	खैर करी रब्बा
    	साथ जियेंगे साथ मरेंगे यही है फ़साना

ल:	कहाँ सलीम का, रुतबा कहाँ अनारकली 	-२
	ये ऐसी शाख-ए-तमन्ना है, जो कभी न फली 	-२
म:	न बुझ सकेगी बुझाने से, अह्ल-ए-दुनिया के 		-२
	वो शमा जो तेरी आँखों में, मेरे दिल में जली 	-२
ल:	हुज़ूर एक न एक दिन ये बात आएगी 			-२
	के तख़्त-ओ-ताज भले हैं के एक कनीज़ भली	 	-२
म:	मैं तख़्त-ओ-ताज को ठुकरा के तुझको ले लूँगा 	-२
	के तख़्त-ओ-ताज से तेरी गली की ख़ाक़ भली 		-२
दोनो:	साथ जियेंगे साथ मरेंगे यही है फ़साना	-२
%
% (rutabaa = stature; shaakh-e-tamannaa = bough of desire;
% ahl-e-duniyaa = people of this world)
%

%