ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1790.s isongs output
\stitle{tumase milake, aisaa lagaa tumase milake, aramaa.N hue puure dilake}%
\film{Parinda}%
\year{}%
\starring{Anil, Madhuri, Jackie}%
\singer{Asha, Suresh Wadkar}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai 
% Credits: Yashesh Bhatia (Brown University) 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिलके
ऐ मेरी जाने वफ़ा, तेरी मेरी मेरी तेरी 
एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा
तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके, 
अरमाँ हुए पूरे दिलके

मेरे सनम, तेरी कसम, छोड़ेंगे अब ना ये साथ
ये ज़िन्दगी, गुज़रेगी अब, हमदम तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा, तुमसे ना होंगे जुदा
तुमसे मिलके ...

मैने किया, है रात दिन, बस तेरा ही इन्तज़ार
तेरे बिना आता नहीं, एक पल मुझे अब क़रार
हमदम मेरा मिल गया, हम तुम ना होंगे जुदा - २

तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिलके
ऐ मेरी जाने वफ़ा, तेरी मेरी मेरी तेरी, 
एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुमसे ना होंगे जुदा
तुमसे मिलके, ऐसा लगा तुमसे मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिलके
%

%