ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1701.s isongs output
\stitle{tere sur aur mere giit, dono mil kar banegii priit}%
\film{Goonj Uthi Shehnaai}%
\year{1959}%
\starring{Rajendra Kumar, Ameeta, Anita Guha}%
\singer{Lata}%
\music{Vasant Desai}%
\lyrics{Bharat Vyas}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Credits: Preeti Ranjan Panda RMIM (ppanda@cliff.ICS.UCI.EDU)
%          Satish Subramanium 
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
% 
तेरे सुर और मेरे गीत
तेरे सुर और मेरे गीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत

(धड़कन में तू है समाया हुआ
खयालों में तू ही तू छाया हुआ) - २
दुनिया के मेले में लाखों मिले
मगर तू ही तू दिल को भाया हुआ
मैं तेरी जोगन तू मेरा मीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत

(मुझको अगर भूल जाओगे तुम, आ आ  आआ 
मुझसे अगर दूर जओगे तुम ) - २
मेरी मुहब्बत में तासीर है, आ आ आआ 
मेरी मुहब्बत में तासीर है 
तो खींच के मेरे पास आओगे तुम
देखो हमारी होगी जीत
दोनो मिल कर बनेगी प्रीत
तेरे सुर और मेरे गीत
%

%