ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1834.s isongs output
\stitle{unhe.n kho kar dukhii dil kii duaa se aur kyaa maa.Nguu.N}%
\film{Angaare}%
\year{1954}%
\starring{Nargis, Naseer Khan, Nanda, Paro, Pran}%
\singer{Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Sahir}%
% 
% Contributor: Neha Desai 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/29/1996
% Credits: Balaji A.S. Murthy (fj076@cleveland.freenet.edu)
%          ADhareshwar@worldbank.org 
%


%
उन्हें खोकर दुखी दिल की दुआ से और क्या माँगूँ
मैं हैरां हूँ कि आज अपनी वफ़ा से और क्या माँगूँ

गिरह्बां चाक है, आँखों में आँसू
लब पे आहें हैं	-२
यही काफ़ी है, दुनिया की हवा से और माँगूँ
उन्हें खोकर ...

मेरी बर्बादियों की दास्तां, उन तक पहुंच जाए
सिवा इसके मोहब्बत के ख़ुदा से और क्या माँगूँ
उन्हें खोकर ...
%

%