ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1990.s isongs output
\stitle{zi.ndagii kii kasam, ho chuke unake ham}%
\film{Malik}%
\year{}%
\starring{???}%
\singer{Talat}%
\music{Ghulam Mohammad}%
\lyrics{Shakeel}%
% 
% Contributor: Vijay Kumar 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 04/15/1997
%


%
ज़िंदगी की कसम, हो चुके उनके हम
यह ज़माना दीवाना जो चाहे कहे

प्यार करके निभाना बड़ी चीज़ है
दिल की दुनिया भी आखिर कोई चीज़ है
ज़िंदगी भर न हम उनसे होंगे जुदा
दिल की राहों पे चलते रहेंगे सदा
जैसे तूफ़ान की मौजों में साहिल रहे

ज़ोर किसका चला है, भला इश्क़ पर
अपना-अपना है दिल, अपनी-अपनी नज़र
यह न होगा के हम उनसे मुँह मोड़ लें
डोर तक़दीर की बाँधकर तोड़ दें
आदमी वो जो वादे पे कायम रहे
%

%