ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1770.s isongs output
\stitle{tum ko bhii to, aisaa hii kuchh, hotaa hogaa, o sajanaa}%
\film{Aap Aaye Bahaar Aayi}%
\year{}%
\starring{Rajendra Kumar, Sadhana}%
\singer{Kishore, Lata}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Vandana Venkatesan (vandana@charlie.ece.scarolina.edu)
% Editor:  
%


%
ल: 	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा, ओ सजना

कि:	कैसा? कैसा?
ल:  	तेरी याद सताती है, नींद नहीं आती है, रातों में - २
कि:	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा, ओ सजनी
ल:     कैसा आ आ ...
कि:	तेरा प्यार सताता है, चैन नहीं आता है, रातों में - २
दोनो:	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा ...

कि:	मेरी हालत जैसी है, तेरा हाल भी ऐसा है - २
	हल्का हल्का सा जिया में जाने दर्द ये कैसा है ...
	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा, ओ सजनी
ल:  	कैसा? कैसा?
कि:	तारे गिनता मैं रहता हूँ, जागता रहता हूँ, रातों में - २

ल:  	इन भीगी फ़िज़ाओं से, इन ठंडी हवाओं से - २
	आग सी लगती है, जिया में सावन की घटाओं से ...
	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा, ओ सजना
कि:	कैसा?
ल: 	इन्तज़ार तेरा करती हूँ, आहें मैं भरती हूँ, रातों में - २

कि:	ये मस्त नज़र तेरी, मेरे होश उड़ाती है - २
ल: 	ये तेरी मस्ती मुझे भी मदहोश बनाती है ...
	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा, ओ सजना
कि:	कैसा?
ल:  	रोज़ ख़्वाब में तू आता है, दिल धड़काता है, रातों में - २

दोनो:	तुम को भी तो, ऐसा ही कुछ, होता होगा ...
%

%