%
% 1731.s isongs output
\stitle{Tip-Tip barasaa paanii, paanii ne aag lagaaii}%
\film{Mohra}%
\year{1994}%
\starring{Akshay Kumar, Raveena Tandon, Naseeruddin Shah, Sunil Shetty}%
\singer{Udit Narayan, Alka Yagnik}%
\music{Viju Shah}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Mansoor Ali
% Transliterator: Rajiv Shridhar
% Date: 08/09/1996
% Credits: Pankaj Kakkar
% Neha Desai (ndesai@ascend.com)
% anand@cegt201.bradley.edu(Anand Tiwari)
% Vijay Sundararajan (vijay@ee.ee.umn.edu)
%
%
टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन,
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ
नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
तू ने बहाने से मुझे बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ
डूबा दरिया में खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी पागल पवन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन,
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ
%
%