%
% 1665.s isongs output
\stitle{taaraa TuuTe duniyaa dekhe dekhaa na kisiine dil TuuT gayaa}%
\film{Malhaar}%
\year{1951}%
\starring{Shammi, Arjun, Moti Sagar}%
\singer{Mukesh}%
\music{Roshan}%
\lyrics{Indeevar}%
%
% Contributor: Preeti Ranjan Panda
% Transliterator: Ravi Kant Rai
% Editor: Anurag Shankar
%
%
तारा टूटे दुनिया देखे
देखा ना किसीने दिल टूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया ...
जितने भी तारे टूटें
होगा ना कभी अँधियारा
आसमान पर बहुत हैं तारे
दिल था एक हमारा, दिल था एक हमारा
टूट ना जाये क्यों दिल उसका
साथी जिसका छूट गया
देखा ना किसीने दिल टूट गया ...
चाँद को अपना दाव है प्यारा
छुपी है कोई कहानी
मैं भी छुपाया हूँ सीने मैं
किसीकी एक निशानी, किसीकी एक निशानी
कैसे मनाऊं आँसू अपनी
बाग ही मुझसे रूठ गया
देखा ना किसीने दिल टूट गय ...
%
%