%
% 2976.s isongs output
\stitle{tum ne ye kyaa sitam kiyaa zabt se kaam le liyaa}%
\film{non-Film}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Talat}%
\music{}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator:
% Credits:
% Comments:
%
%
तुम ने ये क्या सितम किया ज़ब्त से काम ले लिया
तर्क-ए-वफ़ा के बाद भी मेरा सलाम ले लिया
रिन्द-ए-खराब-ए-नोश की बेअदबी तो देखिये
नीयत-ए-महकशी न की हाथ में जाम दे दिया
पहले चमन में दफ़-अ-तन आ के पलट गयी बहार
अहल-ए-जुनून-ए-ग़ालिबन अक़्ल से काम ले लिया
नाम-ए-शौक़ पढ़ के लोग खो गये यक-ब-यक 'शकेएल'
मूँह से तो कुछ न कह सके, दिल से पयाम ले लिया
%
%