%
% 1815.s isongs output
\stitle{tuu hii hai meraa sahaaraa}%
\film{Stree}%
\year{1961}%
\starring{V Shantaram, Sandhya}%
\singer{Lata}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Bharat Vyas}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
अँगना में सूरज मुस्काया
गोदी में स्वगर् उतर आया
सब कुछ खो के तुझे पाया
तू ही है मेरा सहरा ...
मेरी अँधियारी रातों में
तू चमका बनके दिया रे
सारे सहारे टूटे तब तूने जनम लिया रे
झूमे माँ का जिया रे
अब दुखड़ों का अंत आया
पतझड़ में भी बसंत आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...
लाल मेरे, प्रतिपाल मेरे
अब तेरी आस लगाऊँ
नन्ही, नन्ही हाथों में तेरे
अपने हाथ थमाऊँ
मन को धीर बँधाऊँ
जीवन सागर लहराया
बनके किनारा तू आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...
%
%