ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1856.s isongs output
\stitle{vo ham se chup hai.n, ham unase chup hai.n}% 
\film{Sargam}%
\year{1950}%
\starring{}%
\singer{Chitalkar, Lata}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{P L Santoshi}%
%
% Producer:  Filmistan
%
% Contributor:  rameshh@acad1.tp.ac.sg (Ramesh Hariharan)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%


%
चि: वो हम से चुप हैं, हम उनसे चुप हैं  
ल: मनाने वाले, मना रहें हैं 
चि: वो हम से चुप हैं, हम उनसे चुप हैं 
ल: मनाने वाले, मना रहें हैं  

चि: निगाहें उठ उठके झुक रही हैं - २
ल: मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं 
दोनो: वो हम से चुप हैं ...

चि: ये झूठी आहें, ये झूठे आँसू - २
झलक रहें हैं, जो हर पलक में 
ल: बता रहें हैं 
बता रहें हैं, के टूटे दिल दो 
हज़ारों सदमे उठा रहें हैं 
दोनो: मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं 
वो हमसे चुप हैं ...

ल: घड़ी में बिगड़े, घड़ी में झगड़े - २
हैं बैठे फिर भी ऐसी अदा से, ऐसी अदा से 
चि: दबा के अपने होंठों को दोनो, 
हंसी को अपनी छिपा रहें, 

दोनो : मज़े मुहब्बत के आ रहें हैं 
वो हमसे चुप हैं ...
%

%