ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2962.s isongs output
\stitle{TuuTe hue armaano.n kii ik duniyaa basaaye}%
\film{Lahore}%
\year{1949}%
\starring{Karan Divan,Nargis}%
\singer{Lata}%
\music{Shyamsunder}%
\lyrics{Rajinder Krishan}% 
%
% Contributor: Srinivas Ganti
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Comments: LATAnjali
%


%

(टूटे हुए अरमानों की इक दुनिया बसाये)-२
(बैठी हूँ तेरी याद को सीने से लगाये)-२
टूटे हुए अर्मान
 
(तू दूर है नज़रों से)-२
(खुशी दूर है दिल से)-२
तू आये तो फिर मेरी खुशी लौट के आये
टूते हुए अरमानों ...

इस डर से कि दुनिया कहीं मजबूर न कर दे
मजबूर न कर दे
पलकों से लहराते हुए आँसू न बहाये
टूते हुए अरमानों ...

इक क़ैद है ग़म की
इक क़ैद है ग़म की ये जुदाई का ज़माना
जुदाई का ज़माना
आजा के ग़म ? मुझसे कहीं जीत न जाये
टूते हुए अरमानों ...

% 

\endsong