ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2710.s isongs output
\stitle{taqadiir kaa fasaanaa jaakar kise sunaa_e.n}%
\film{Sehra}%
\year{}%
\starring{Sandhya, Prashant}%
\singer{Rafi / Lata}%
\music{Ramlal}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%


%

तक़दीर का फ़साना जाकर किसे सुनाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

साँसों में आज मेरे तूफ़ान उठ रहे हैं
शहनाईओं से कह दो कहीं और जा के गाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

मतवाले चाँद सूरज तेरा उठाये डोला
तुझको खुशी की परियाँ घर तेरे ले के जाएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

तुम तो रहो सलामत सेहरा तुम्हे मुबारक
मेरा हर एक आँसू देने लगा दुआएं
इस दिल में जल रही हैं अरमान की चिताएं

%

%