%
% 2984.s isongs output
\stitle{uThegii tumhaarii nazar dhiire dhiire}%
\film{Ek Raaz}%
\year{1963}%
\starring{Kishore Kumar, Jamuna}%
\singer{Lata}%
\music{Chitragupt}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%
%
उठेगी तुम्हारी नज़र धीरे धीरे -३
मुहब्बत करेगी असर धीरे धीरे
ये माना खलिश है अभी हल्की हल्की
खबर भी नहीं है तुम को मेरे दर्द-ए-दिल की
कहबर हो रहेगी मगर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...
मिलेगा जो कोई हसीं चुपके चुपके
मेरी याद आ जायेगी वहीं चुपके चुपके
सतायेगा दर्द-ए-जिगर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...
सुलगते हैं कब से इसी चाह में हम
पड़े हैं निगाहें डाले इसी राह में हम
कि आओगे तुम भी इधर धीरे धीरे
उठेगी तुम्हारी नज़र ...
%
%