%
% 1788.s isongs output
\stitle{tumase achchhaa kaun hai, dil lo jigar lo jaan lo}%
\film{Jaanwar}%
\year{1965}%
\starring{Shammi, Rajshree}%
\singer{Rafi}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Kannan Muthukaruppan (mkannan@plane.cs.berkeley.edu)
% Editor:
%
%
(हो, तुमसे अच्छा कौन है,
दिल लो जिगर लो जान लो,
हम तुम्हारे हैं सनम,
तुम हमे पहचान लो ) - २
(मैं हूँ वो झोंका, मस्त हवाका
संग तुम्हारे, चलता रहूँगा
जब से हुई है, तुमसे मोहब्बत
मिलता रहा हूँ, मिलता रहूँगा ) - २
हू..., तुमसे अच्छा कौन है ...
(सीने में दिल है, दिल में तुम्ही हो
तुम में हमारी, छोटी सी जान हैं
तुम हो सलामत, हम को नहीं ग़म
तुमसे हमारी, दुनिया जवान हैं ) - २
हू..., तुमसे अच्छा कौन है ...
मर के भी देखा, मर ना सके हम
दिलकी लगी ने, हमको बचाया
तेरी नज़र का, जादू है शायद
जिसने हमे फिर, ज़िंदा बनाया
हू..., तुमसे अच्छा कौन है ...
हो, तुमसे अच्छा कौन है
दिल लो जिगर लो जान लो
हम तुम्हारे हैं सनम
तुम हमे पहचान लो
%
%