%
% 1863.s isongs output
\stitle{vo shaam kuchh ajiib thii}%
\film{Khamoshi}%
\year{}%
\starring{Rajesh Khanna, Waheeda Rahman}%
\singer{Kishore}%
\music{Hemant}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Song originally posted by Girish Harshe (GRH6@psuvm.psu.edu)
% Modifications by: Sujatha Nagarajan (sujatha@nu.cs.fsu.edu)
% Loosely based on Yaman raag (?)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है
झुकी हुई निगाह में, कहीं मेरा ख़याल था
दबी दबी हँसीं में इक, हसीन सा सवाल था
मैं सोचता था, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
न जाने क्यूँ लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी ...
मेरा ख़याल हैं अभी, झुकी हुई निगाह में
खुली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ, मेरा नाम गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी, वो आज भी करीब है
%
%