%
% 2733.s isongs output
\stitle{vo jo milate the kabhii ham se diivaano.n kii tarah}%
\film{Akeli Mat Jaiyo}%
\year{1963}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%
%
वो जो मिलते थे कभी हम से दीवानों की तरह
आज यूँ मिअल्ते हैं जैसे कभी पहचान न थी
देखते भी हैं तो यूँ मेरी निगाहों में कभी
अजनबी जैसे मिला करते हैं राहों में कभी
इस क़दर उनकी नज़र हम से तो अंजान न थी
वो जो मिलते थे कभी ...
एक दिन था कभी यूँ भी जो मचल जाते थे
खेलते थे मेरी ज़ुल्फ़ों से बहल जाते थे
वो परेशाँ थे मेरी ज़ुल्फ़ परेशान न थी
वो जो मिलते थे कभी ...
वो मुहब्बत वो शरारत मुझे याद आती है
दिल में इक प्यार का तूफ़ान उठा जाती थी
थी मगर ऐसी तो उलझन में मेरी जान न थी
वो जो मिलते थे कभी ...
%
%