%
% 1970.s isongs output
\stitle{zaraa haulle-haulle chalo more saajanaa}%
\film{Saavan Ki Ghata}%
\year{1966}%
\starring{Manoj Kumar, Sharmila Tagore, Mumtaz}%
\singer{Asha}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{S H Bihari}%
%
% Contributor:
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup)
% Rajan P. Parrikar (parrikar@mimicad.Colorado.EDU)
% C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
हौले-हौले साजना धीरे-धीरे बालमा
ओ हो हो हो, हो हो ...
ज़रा हौले-हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
कैसी भीगी-भीगी रुत है सुहानी,
कैसे प्यारे नज़ारे
ज़रा हौले-हौले ...
(पड़ गई जनाब मैं तो आप के गले
अब तो निभाए बगैर ना चले ) - २
प्यार के सफ़र में होते ही रहेंगे
झगड़े हज़ार सनम
प्यार के दीवाने, चलते ही रहेंगे
फिर भी मिलाके कदम सजना
होते ही रहेंगे नीची नज़र के
मीठे-मीठे इशारे
ज़रा हौले-हौले ...
(देखली हुज़ूर मैने आप की वफ़ा
बातों ही बातों में हो गये खफ़ा ) - २
दिल को तो दिलबर ले ही चुके हो
दिल का करार न लो
मुझे मेरा प्यार दो, दुनिया संवार दो
जीने की बात करो सजना
तुम जो नहीं तो कैसे लगेगी
जीवन नय्या किनारे
ज़रा हौले-हौले ...
%
%