ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2499.s isongs output
\stitle{zaraa sii baat kaa huzuur ne fasaanaa kar diyaa}%
\film{Musafir Khana}%
\year{1955}%
\starring{}%
\singer{Asha}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Neha Desai
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%


%

ज़रा सी बात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो जि सैंय्या कि दीवाना कर दिया

मुखसे न बोली, मैं तो यूँ ही ज़रा बन के
इतनी सी बात पे जी चल दिये तन के
बस इतनी बात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो   ...

प्यार में तेरे ऐसे जिया मोरा धड़के
कहनी पड़ी है दिल की बात नज़र से
नज़र की बात का, हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो   ...

जब से लगायी तोरे प्यार की बिन्दिया
चैन दिनों का खोया, रातों की निन्दिया
मेरे दिन रात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो   ...

%

%