%
% 1839.s isongs output
\stitle{vaadaa kar le saajanaa, tere binaa mai.n na rahuu.N}%
\film{Haath Ki Safai}%
\year{}%
\starring{Vinod Khanna, Simi Garewal}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Himanshu Gupta (hgupta@db.stanford.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Mon Jan 29 1996
% Credits:
% Editor:
% Comments:
%
%
(वादा करे ले साजना
तेरे बिना मैं न रहूँ
मेरे बिना तू न रहे
हो के जुदा ...
ये वादा रहा, न होंगे जुदा
ये वादा रहा) -२
र: मैं धड़कन तू दिल है पिया
मैं बाटी तू मेरा दिया
हम प्यार की ज्योत जलाएं -२
ल: मैं राही मेरी मंज़िल है तू
मैं हूँ लहर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभाएं -२
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिना मैं न ...
ल: जब से मुझे तेरा प्यार मिला
अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिलते रहेंगे -२
र: सुंदर सा हो अपन जहाँ
प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख-दुख मिल के सहेंगे -२
वादा करे ले साजना
तेरे बिना मैं न ...
%
%