%
% 1966.s isongs output
\stitle{yuu.Nhii tum mujhase baat karatii ho}%
\film{Sachcha Jhootha}%
\year{1970}%
\starring{Rajesh Khanna, Mumtaz, Vinod Khanna}%
\singer{Rafi, Lata}%
\music{Kalyanji-Anandji}%
\lyrics{Indeevar}%
%
% Contributor:
% Transliterator:
% Credits: Sujatha Nagarajan (sujatha@nu.cs.fsu.edu)
% Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
% Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Shashikant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Fri Jan 26 1996
%
%
र: यूँही तुम मुझसे बात करती हो
या कोई प्यार का इरादा है
ल: अदाएं दिल की जानता ही नहीं
मेरा हमदम भी कितना सादा है
र: रोज़ आती हो तुम ख़यालों में (२)
ज़िंदगी में भी मेरी आ जाओ
बीत जाए न ये सवालों में
इस जवानी पे कुछ तरस खाओ
ल: हाल-ए-दिल समझो सनम (२)
मुँह से न कहेंगे हम
हमारी भी कोई मर्यादा है, यूँही तुम...
र: बन गई हो मेरी सदा के लिये
या मुझे यूँ ही तुम बनाती हो
ल: कहीं बाहों में न भर लूँ तुमको
क्यों मेरे हौसले बढ़ाती हो
र: हौसले और करो, फ़ासले दूर करो
पास आते न डरो
दिल न तोड़ेंगे अपना वादा है, यूँही तुम...
र: भोलेपन में है वफ़ा की खुशबू
इसपे सब कुछ न क्यूँ लुटाऊँ मैं
ल: मेरा बेताब दिल ये कहता है
तेरे साए से लिपट जाऊँ मैं
र: मुझसे ये मेल तेरा (२)
न हो इक खेल तेरा
ये करम मुझपे कुछ ज़ियादा है, यूँही तुम...
%
%