%
% 2232.s isongs output
\stitle{tuu meraa chaa.Nd mai.n terii chaa.Ndanii}%
\film{Dillagi}%
\year{1949}%
\starring{Suraiyya, Shyam}%
\singer{Suraiyya, Shyam}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
ओ, नहीं दिल क लगाना कोई दिल्लगि, कोई दिल्लगि
साथ ही जीना साथ ही मरना
उल्फ़त की है रीत, हाँ, उल्फ़त की है रीत
प्यार की मुरली हरदम गाये तेरी लगन के गीत
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
ओ, नहीं दिल क लगाना ...
भूल न जाना रुत ये सुहानी
ये दिन और ये रात, हाँ, ये दिन और ये रात
जब तक चमके चाँद सितारे, देखो छूटे न साथ
तू मेरा चाँद मैं तेरी चाँदनी
मैं तेरा राग तू मेरी रागिनी
ओ, नहीं दिल क लगाना ...
%
%