%
% 2735.s isongs output
\stitle{yaad jab aaye terii}%
\film{Mohar}%
\year{1959}%
\starring{Shammi Kapoor, Geeta Bali}%
\singer{Talat}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Vijay Kumar
% Transliterator: Vijay Kumar
% Credits:
% Comments:
%
%
याद जब आये तेरी
अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं
आह भर लेता हूँ मैं
दिल मेरा लगता नहीं
कुछ मुझे भाता नहीं
ये मुझे क्या हो गया
कुछ समझ आता नहीं
याद जब आये तेरी ...
ये अंधेरे रास्ते
हैं मेरे ही वास्ते
ठोकरें खाता रहूँ
अश्क बरसाता रहूँ
है यही तक़दीर में
दिल को सम्जहाता हूँ मैं
याद जब आये तेरी ...
क्या खुशी की आरज़ोओ
जब खुशी मेरी नहीं
मौत शायद हो मेरी
ज़िंदगी मेरी नहीं
याद जब आये तेरी ...
%
%