%
% 2233.s isongs output
\stitle{tuu pareshaa.N na ho ek pal me.n bikhar jaa_uu.Ngaa}%
\film{}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Ghulam Ali}%
\music{}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Sunil Kavi
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits:
% Editor:
%
%
तू परेशाँ न हो एक पल में भिखर जाऊँगा
मैं हूं झोंका तेरे कूचे से गुज़ार जाऊँगा
यूँ तो मैं हूँ किसी बहते हुए दरिया की तरह
तू अगर मुझको पुकारेगा ठहर जाऊँगा
मैं वो मिट्टी हूँ जो है चच्क के गदर्इश में आसिर
तू अगर हाथ लगा दे तो सँवर जाऊँगा
जब से वो बिछड़े हैं ये सोच रहा हूँ राशिद
इस भरे शहर में तन्हा मैं किधर जाऊँगा
%
%