ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2468.s isongs output
\stitle{taaro.n kii zubaa.N par hai muhabbat kii kahaanii}%
\film{Nausherwan-e-Adil}%
\year{1957}%
\starring{Raj Kumar, Mala Sinha, Sohrab Modi}%
\singer{Lata, Rafi}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{Parvez Shamsi}%
%
% Contributor: Ramesh Hariharan
% Transliterator: Nita 
% Date: 20 Aug 1996
% Credits:
%


%

Lata:
तारों की ज़ुबाँ पर है मुहब्बत की कहानी
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी

Both:
तारों की ज़ुबाँ पर है मुहब्बत की कहानी
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी

Rafi:
कहते हैं जिसे चाँदनी है नूर-ए-मुहब्बत -२ 
Lata:
तारों से सुनेहरी है हमेशा तेरी क़िस्मत -२
Rafi:
जा जा के पलट आती है फिर तेरी जवानी
Both:
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी


Rafi:
छाया हुआ दुनिया पे मुहब्बत का असर है -२ 
Lata:
कहते हैं जिसे चाँद मेरा दाग़-ए-जिगर है -२
Rafi:
तारों से कहा करता है ये दिल की कहानी
Both:
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी


Rafi:
हम हो न हो दुनिया यूँ ही आबाद रहेगी -२ 
Lata:
ये ठण्डी हवा और ये फ़िज़ा याद रहेगी -२
Both:
रह जाएगी दुनिया में मुहब्बत की निशानी
Both:
ऐ चाँद मुबारक हो तुझे रात सुहानी

%

%