%
% 1772.s isongs output
\stitle{tum kyaa jaano, tumhaarii yaad me.n ham kitanaa roe, ham kitanaa roe}%
\film{Shin Shina ki Babla Boo}%
\year{1952}%
\starring{Rehana, Ranjan}%
\singer{Lata}%
\music{C Ramchandra}%
\lyrics{P L Santoshi}%
%
% Contributor: (sharmav@wmich.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Credits:
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%
%
तुम क्या जानो, तुम्हारी याद में
हम कितना रोए - २
रैन गुज़ारी तारे गिन, गिन - २
चैन से जब तुम सोये
हम कितना रोए
कितने बादल घिरे गगन में,
घिरके फिर ना बरसे,
प्यास बुझा कर दिल ही दिल में
कितना तड़पे तरसे
दर्द हमारा दिल जाने या - २
नैना खोये, खोये
हम कितना रोये
कितनी कलियां खिलीं चमन में
खिलके फिर मुरझा गयीं
आस दिला कर भोले मन को
बार, बार समझा गईं
रोके जवानी काटी जिसने - २
नैना रोए, रोए,
हम कितना रोए
तुम क्या जानो (२), तुम्हारी याद में
%
%