ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 2489.s isongs output
\stitle{yahaa.N koii nahii.n teraa mere sivaa}%
\film{Dil Ek Mandir}%
\year{1963}%
\starring{Rajendra Kumari, Meena Kumari}%
\singer{Rafi}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Hasrat}%
%
% Contributor: 
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: U V Ravindra
%


%
यहाँ कोई नहीं तेरा मेरे सिवा
कहती है झूमती गाती हवा
तुम सब को छोड़ कर आ जाओ, आ जाओ आ जाओ

बादल भी बन के पानी, इक दिन तो बरसता है
लोहा भी जल के आग में इक दिन तो पिघलता है
जिस दिल में हो मुहब्बत इक दिन तो तरसता है
यहाँ कोई नहीं   ...

तेरी मन की उलझनें सुलझाना चाहता हूँ
तुझे आज से अपनी मैं बनाना चाहता हूँ
मन के सुनहरे मन्दिर में बिठाना चाहता हूँ
यहाँ कोई नहीं   ...

%

%