ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1735.s isongs output
\stitle{tuu mere saamane mai.n tere saamane tujhako dekhuu.N ki pyaar karuu.N}%
\film{Darr}%
\year{}%
\starring{Shah Rukh Khan, Juhi Chawla, Sunny Deol}%
\singer{Lata, Udit Narayan}%
\music{Shiv-Hari}%
\lyrics{}%
%
% Contributor: Anurag (ddtmail@omp2.mch.sni.de)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
%


%
तू मेरे सामने मैं तेरे सामने 
तुझको देखूँ कि प्यार करूँ 
ये कैसे हो गया, तू मेरी हो गयी 
कैसे मैं ऐतबार करूँ 

टूट गई टूट के मैं चूर हो गयी 
तेरी ज़िद से मज़बूर हो गयी 
तेरा जादू चल गया ओ जादूगर 

तेरी जुल्फ़ों से खेलूंगा मैं
तुझको बाहों मैं ले लूंगा मैं 
दिल तो देते हैं आशिक़ सभी 
जान भी तुझको दे दूंगा मैं 

एक बार नहीं सौ बार कर ले, 
जी भर के तू मुझे प्यार करले 
तेरा जादू चल गया ओ जादूगर 

इस कहानी के सौ साल हैं - २
ये तेरे प्यार के चार पल 
ज़िन्दगानी के सौ साल हैं 
%

%