ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 121.s isongs output
\stitle{aavaaz de kahaa.N hai duniyaa merii javaa.N hai}% 
\film{Anmol Ghadi}%
\year{1946}%
\starring{Suresh, Noorjehan, Suraiyya}%
\singer{Noorjehan, Surendra}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Tanvir Naqvi}%
%
% Contributor: Preeti Ranjan Panda (ppanda@openlab-10.ICS.UCI.EDU)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
%


%
आवाज़ दे कहाँ है दुनिया मेरी जवाँ है 
आबाद मेरे दिल में उम्मीद का जहाँ है 
दुनिया मेरी जवाँ है ...

आ रात जा रही है 
यूं जैसे चाँदनी की 
बारात जा रही है 
चलने को अब फ़लक से 
तारों का कारवाँ है 
ऐसे में तू कहाँ है 
दुनिया मेरी जवाँ है ...

किस्मत पे छा रही है 
क्यों रात की सियाही 
वीराँ है मेरी नींदें 
तारों से ले गवाही 
बरबाद मैं यहाँ हूँ 
आबाद तू कहाँ है 
बेदर्द आसमाँ है ...

आवाज़ दे कहाँ है ...
%

%