ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 179.s isongs output
\stitle{ai pyaase dil bezubaa.n tujhako le jaauu.n kahaa.N}%
\film{Begunaah}%
\year{1957}%
\starring{Kishore, Shakeela}%
\singer{Mukesh}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Ravi Kant Rai 
% Transliterator:  
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
%          Neha Desai
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां तुझको ले ज़ाउं कहाँ (२)
आ ...
आग को आग में ढाल के कब तक जी बहलायेगा
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां

(घटा झुकी और हवा चली तो हमने किसी को याद किया
चाहत के वीराने को उनके गम से आबाद किया ) - २
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां मौसम की ये मस्तियां आ  ...
आग को आग में ढाल के कब तक जी बहलयेगा
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां

(तारे नहीं अंगारे हैं वो अब चाँद भी जैसे जलता है
नींद कहाँ सीने पे कोई भारी कदमों से चलता है ) - २
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां दर्द है तेरी दास्तां आ ...
आग को आग में ढाल के कब तक जी बहलयेगा
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां

कहाँ वो दिन अब कहाँ वो रातें तुम रुठे क़िस्मत रुठी
गैर से भेद छुपाने को हम हंसते फिरे हंसी झुठी
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां लुट के रहा तेरा जहां आ ...
आग को आग में ढाल के कब तक जी बहलायेगा
ऐ प्यासे दिल बेज़ुबां
%

%