ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 183.s isongs output
\stitle{ai vatan ke naujavaano.n jaag aur jagaa ke chal}%
\film{Baaz}%
\year{1953}%
\starring{Geeta Bali, Guru Dutt}%
\singer{Geeta, chorus}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Majrooh}%
% 
% Contributor: Ashok Dhareshwar 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 02/20/1997
% Credits : Vish Krishnan, Neha Desai
%


%
ओ ओ आ
हर ज़बां रुकी रुकी, हर नज़र झुकी झुकी
क्या यही है ज़िंदगी, क्या यही है ज़िंदगी

ऐ वतन के नौजवानों, जाग और जगा के चल	- २
(कोरस: जाग और जगा के चल)
ज़ुल्म जिस कदर बढ़े, और सर उठा के चल
(कोरस: जाग और जगा के चल)

(काम्प है तेरी नज़र, उनके दिल में चोर है
 उन में बल है, तेरे भी बाज़ुओं ज़ोर है)		- २
ज़ालिमों का हुरूर ख़ाक में मिला के चल
ऐ वतन के नौजवानों ...

(क्या समंदरों का शोर, और भँवर की चाल है
 तेरे आगे सर उठाए, मौज की मजाल क्या)		- २
खोल ज़िंदगी की नाव, बादबां उड़ा के चल
ऐ वतन के नौजवानों ...

(कारवां वतन का आज डाकुओं में घिर गया
 ज़ुल्म के अंधेरे में आ रही है इस सदा)		- २
इंतेक़ाम का मशाल हाथ में जला के चल

कोरस: इंतेक़ाम, इंतेक़ाम, इंतेक़ाम
%

%