%
% 278.s isongs output
\stitle{bas ek chup sii lagii hai}%
\film{Sannata}%
\starring{}%
\singer{Hemant}%
\music{Hemant}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Contributor: Neha Desai
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Hemantada, a genius in his niche #5
% Editor:
%
%
बस एक चुप सी लगी है नहीं उदास नहीं
कहीं पे साँस रुकी है नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है
कोई अनोखी नहीं ऐसी ज़िंदगी लेकिन
खूब न हो
मिलि जो -
खूब मिली है.
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है ...
सहर भी ये रात भी दोपहर भी मिली लेकिन
हमीं ने शाम चुनी
हमीं ने -
शाम चुनी है
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है ...
वो दासताँ जो हमने कही भी
हमने लिखी
आज वो -
खुद से सुनी है
नहीं उदास नहीं
बस एक चुप सी लगी है
%
%