ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 30.s isongs output
\stitle{aa.Nkho.n me.n mastii sharaab kii}%
\film{Chhaaya}%
\year{1961}%
\starring{Sunil Dutt, Asha Parekh}%
\singer{Talat}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
आँखों में मस्ती शराब की
काली ज़ुल्फ़ों में आँहें शबाब की
जाने आई कहाँ से टूटके
मेरे दामन में पंखुड़ी गुलाब की
हाए, आँखों...

चांद का टुकड़ा कहूँ या, हुस्न की दुनिया कहूँ
प्रीत की सरगम कहूँ या, प्यार का सपना कहूँ
सोचता हूँ, क्या कहूँ, सोचता हूँ, क्या कहूँ
इस शोख़ को मैं क्या कहूँ
आँखों...

चाल कहती है न हो, पहली घटा बरसात की
हर अदा अपनी जगह, तारीफ़ हो किस बात की
आरज़ू कितने दिनों से, आरज़ू कितने दिनों से
थी हमें इस रात की
आँखों...
%

%