ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 301.s isongs output
\stitle{bhaiyyaa mere raakhii ke ba.ndhan ko nibhaanaa}%
\film{Chhoti Behan}%
\year{1959}%
\starring{Balraj Sahni, Nanda, Rehman, Shyama, Mehmood}%
\singer{Lata}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
% 
% Contributor: Himanshu Gupta  
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 08/07/1996
% Credits: Nitin Sharma 
%          Neeraj Malhotra 
%          Ashok Dhareshwar  
% Editor: Rajiv Shridhar  
% Comments: 
%


%
भैय्या मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैय्या मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे...

ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैय्या मेरे...

बाँध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो दाँत (?) के जैसे, पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैय्या मेरे...

शायद वो सावन भी आए, जो बहना का रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो, अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैय्या मेरे...
%

%