ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 338.s isongs output
\stitle{chaa.Nd maddham hai aasmaan chup hai}%
\film{Railway Platform}%
\year{1955}%
\starring{Sunil Dutt, Shakeela}%
\singer{Lata}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Sahir}%
% 
% Contributor: Neha Desai 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/29/1996
%


%
चाँद मद्धम है आस्मान चुप है
नींद की गोद में जहाँ चुप है
चाँद मद्धम है ...

दूर वादी में दुखिया बादल
झुक के पर्बत को प्यार करते हैं 
दिल में नाकाम हसरतें लेकर
हम तेरा इंतेज़ार करते हैं

इन बहारों के साये में आजा
फिर मोहब्बत जवान रहे न रहे
ज़िंदगी तेरे नामुरादों पर
कल तलक महरबान रहे न रहे

रोज़ की तरह, आज भी तारे
सुबह की गर्द में न खो जाये
आ तेरे ग़म में, जागती आँखें
कम-से-कम एक रात सो जाये
चाँद मद्धम है आस्मान चुप है
%

%