ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 381.s isongs output
\stitle{chandan kii naiyyaa pe ho ke savaar gorii}%
\film{Durgesh Nandini}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{Hemant}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar 
% Transliterator: K Vijay Kumar 
% Credits: 
%


%

चन्दन की नैय्या पे हो के सवार गोरी
करके शर्इन्गार देखो चली उस पार, देखो चली उस पार

दिल में उमंग लिये, अखियों में रंग लिये
नैना झुकाये चली है कहाँ
हाथों में हार ले के नैनो में प्यार ले के
गोरी के साजन खड़े हैं जहाँ
अपने बलमवा की सुन के पुकार गोरी, करके शर्इन्गार गोरी...

दूर नगर पी का, हाल बुरा जी का
रह-रह के शोर मचाये जिया
खेल निराला खेला, दिल में लगाया मेला
पछताये अब गोरी यह क्या किया
हँसी-हँसी में कैसी हो गयी हार गोरी, करके शर्इन्गार गोरी...

%

%