ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 424.s isongs output
\stitle{dam bhar jo udhar mu.Nh phere, o chandaa}%
\film{Aawaara}%
\year{1951}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis}%
\singer{Lata, Mukesh}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%           Vandana Venkatesan  (vandana@ece.scarolina.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
% The magic of b&w movies is captured beautifully in this song, Raj
% Kapoor and Nargis on a boat, the moon shining on them making every-
% -thing look ethereal. 
लता:	दम भर जो उधर मुँह फेरे
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूंगी,  बातें हज़ार कर लूँगी

दिल करता है प्यार के सजदे     - २
और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात,  हो ...मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर ...
मुकेश: दम भर जो इधर मुँह फेरे
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा,  नज़रें तो चार कर लूँगा

मै चोर हूँ काम है चोरी     - २
दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
येही मेरा काम,  हो ...येही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा,  नज़रें तो चार कर लूँगा

लता:	दिल को चुराके खो मत जाना   - २
राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल,  हो ...मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगी ...
%

%