%
% 441.s isongs output
\stitle{dekhane me.n bholaa hai, dil kaa salonaa}%
\film{Bambai Ka Babu}%
\year{1960}%
\starring{Dev Anand, Suchitra Sen}%
\singer{Asha, chorus}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Majrooh}%
% Contributor: Srinivas Ganti
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Date:
% Credits:
% Editor: Surajit Bose
%
%
देखने में भोला है दिल का सलोना
बम्बई से आया है बाबू चिन्नन्ना
गली गली गाँव की रे जागी है सोते सोते
फिर से लागे है ऐसा हुए हम छोटे छोटे
संग लेके आया है मेरा बचपना
बम्बई से ...
निकी मुन्नी नूर बेग़म उसे न बनाना जी
हसीनों का शह्ज़ादा है हँसी ना उड़ना जी
दिल उड़ ले जायेगा चोड़ो बचपना
बम्बई से ...
सुनो मगर शह्ज़ादे जी कहीं भूल मत जाना
बुरी हैं यह नैनों वाले बनाते हैं दीवाना
गाँव है यह परियों का दिल को बचाना
बम्बई से ...
%
%