ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 471.s isongs output
\stitle{dhuup me.n nikalo ghaTaao.n me.n nahaakar dekho}% 
\film{Best of Sajda}%
\starring{}%
\singer{Jagjit Singh}%
\music{}%
\lyrics{Nida Fazli}%
%
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%


%
धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो 
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो 

वो सितारा चमकने दो यूँही आँखों में 
क्या ज़रूरी है उसे जिस्म बनाकर देखो 

पत्थरों में भी ज़ुबां होती है, दिल होता है 
अपने घर के दर-ओ-दीवार सजाकर देखो 

फ़ासिला नज़रों का धोखा भी तो हो सकता है 
वो मिले या ना मिले हाथ बढ़ाकर देखो 
%

%