ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 52.s isongs output
\stitle{aaj ham apanii duaao.n kaa asar dekhe.nge}%
\film{Pakeezah}%
\year{1971}%
\starring{Meena Kumari, Rajkumar, Ashok Kumar}%
\singer{Lata, chorus}%
\music{Ghulam Mohammad}%
\lyrics{Kaif Bhopali}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@ndsun.cs.ndsu.nodak.edu)
% Credits: Tabassum Hijazi
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख्म-ए-जिगर देखेंगे (२)

आप तो आँख मिलाते हुए शरमाते हैं,
आप तो दिल के धड़कने से भी डर जाते हैं
फिर भी ये ज़िद्द् है के हम ज़ख्म-ए-जिगर देखेंगे,
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख्म-ए-जिगर देखेंगे (२)

प्यार करना दिल-ए-बेताब बुरा होता है
सुनते आये हैं के ये ख्वाब बुरा होता है
आज इस ख़्वाब की ताबीर मगर देखेंगे
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख्म-ए-जिगर देखेंगे (२)

जानलेवा है मुहब्बत का समा आज की रात
शमा हो जयेगी जल जल के धुंआ आज की रात
आज की रात बचेंगे तो सहर देखेंगे (२)
तीर-ए-नज़र देखेंगे, ज़ख्म-ए-जिगर देखेंगे (२)
%

%