ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 58.s isongs output
\stitle{aaj kii kaalii ghaTaa, mast-matavaalii ghaTaa}%
\film{Uski Kahaani}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Geeta}%
\music{Kanu Roy}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: 
% Editor: Vijay Kumar
%


%
% The song is very much in the same genre as the other Geeta/Kanu combinations
% from "Anubhav", very soft, very melodious and with minimal instruments.
% Geeta sounds great although one does detect a tired quality to her voice, which
% leads me to believe that it is an early 70s song.   The lyrics are Gulzaresque
% in style in that there is little rhyming either in the words or in the rhythm.
% The lyricist however is Kaifi Azmi and Kanu Roy does a marvellous job of 
% maintaining the mood of the song.
%
आज की काली घटा, मस्त-मतवाली घटा 
मुझसे कहती है कि प्यासा है कोई 
कौन प्यासा है, मुझे क्या मालूम 
आज की काली घटा ...

प्यास के नाम से जी डरता है 
इस इल्ज़ाम से जी डरता है 
शौक-ए-बदनाम से जी डरता है 
मीठी नज़रों में समाया है कोई 
क्यों समाया है, मुझे क्या मालूम 
आज की काली घटा ...

प्यासी आँखों में मुहब्बत लेके 
लड़खड़ा जाने की इजाज़त लेके 
मुझसे बेवजह शिकायत लेके 
दिल की दहलीज़ तक आया है कोई 
कौन आया है, मुझे क्या मालूम 
आज की काली घटा ...

कुछ मज़ा आने लगा जीने में 
जाग उठा दर्द कोई सीने में 
मेरे एहसास के आइने में 
इक साया नज़र आता है कोई
किसका साया है, मुझे क्या मालूम 
आज की काली घटा ...

ज़िन्दगी पहले ना थी इतनी हसीन 
और अगर थी तो मुझे याद नहीं 
यही अफ़साना ना बन जाये कहीं 
कुछ निगाहों से सुनाता है कोई 
क्या सुनाता है, मुझे क्या मालूम 
आज की काली घटा ...
%

%