ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 62.s isongs output
\stitle{aaj koii nahii.n apanaa, kise Gam ye sunaae.n}%
\film{AgniPariksha}%
\year{1981}%
\starring{Amol Palekar, Parikshit Sahani, Rameshwari}%
\singer{Lata}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Yogesh}%
% 
% Contributor: Sandeep Joshi 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Credits: Pradeep Dubey 
% Date: 10/24/1996
% Comments:
%


%
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएं
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएं
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएं

(सुलग-सुलग कर दिन पिघले, दिन पिघले
 आँसुओं में भीगी-भीगी रात ढले) 	-२
हर पल बिखरी तनहाइयों में
यादों की शमा मेरे दिल में जले
तुम ही बतला दो हमें
हम क्या जतन करें, ये शमा कैसे बुझाएं
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएं

(न हमसफ़र कोई न कारवां, न कारवां
 ढूँढें कहाँ तेरे क़दमों के निशां)	-२
जब से छूटा साथ हमारा
बन गई साँसें बोझ यहाँ
बिछड़ गए जो तुम
किस लिये माँगें हम, फिर जीने की दुआएं

आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएं
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएं
आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएं
%

%