%
% 65.s isongs output
\stitle{aaj mere man me.n sakhii baa.Nsurii bajaae koii}%
\film{Aan}%
\year{}%
\starring{Dilip Kumar, Nimmi}%
\singer{Lata, chorus}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor: Mahesh Chaubal (chaubal@umbc.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Mon Jul 10 1995
% Credits:
% Editor:
% Comments: A great use of chorus by Naushad
%
%
ल: आ हा हा...
आज मेरे मन में सखी बाँसुरी बजाए कोई
आज मेरे मन में...
आज मेरे मन में सखी बाँसुरी बजाए कोई
प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाए कोई
बाँसुरी बजाए...
बाँसुरी बजाए, सखी गाए सखी रे, कोई छैलवा हो
को: कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो
ल: रँग मेरी जवानी का किए झूमता घर आया है सावन
को: रँग मेरी जवानी का किए झूमता घर आया है सावन
ल: आ हा हा...
हो सखी, हो रे सखी, आया है सावन
को: मेरे नैनों में है साजन
ल: इन ऊँदी घटाओं में, हवाओं में सखी, नाचे मेरा मन
हो सखी, नाचे मेरा मन
को: हो आँगन में सावन मन-भावन हो जी
ल: हो, इन ऊँदी घटाओं में, हवाओं में सखी, नाचे मेरा मन
को: लल्ला लाला ला लाला
ल: दिल के हिंडोले पे मोहे झूले न झुलाए कोई
को: प्यार भरे गीत सखी, बार-बार गाए कोई
ल: बाँसुरी बजाए सखी गाए सखी रे
कोई छैलवा हो
को: कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो
ल: कहता है इशारों में कोई
आ मोहे अम्बुआ के तले मिल
को: भला वो कौन है घायल
कहता है इशारों में कोई
आ मोहे अम्बुआ के तले मिल
ल: मैं नाम न लूँ
आज लगे लाज सखी धड़के मेरा दिल हो सखी धड़के मेरा दिल
को: हो आँगन में सावन मन-भावन हो जी
ल: हो, मैं नाम न लूँ
आज लगे लाज सखी धड़के मेरा दिल हो सखी धड़के मेरा दिल
को: लल्ला लाला ला लाला
ल: तार पे जीवन के मधुर रागिनी सुनाए कोई
को: प्यार भरे गीत सखी बार-बार गाए कोई
ल: बाँसुरी बजाए सखी गाए सखी रे
ल: कोई छैलवा हो
को: कोई अलबेलवा हो, कोई छैलवा हो
%
%