ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 81.s isongs output
\stitle{aajaa re, paradesii, mai.n to kab se kha.Dii is paar}%
\film{Madhumati}%
\year{1958}%
\starring{Dilip Kumar, Vyjayantimala, PRan}%
\singer{Lata}%
\music{Salil Choudhary}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Bijal C. Modi (bijal@fission.Nuc.Berkeley.EDU)
%          Kedar Nahade (ksn2@Lehigh.EDU)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
आजा रे ऽऽऽ परदेसी
मैं तो कब से खड़ी इस पार
ये अँखियाँ, थक गई पंथ निहार
आजा रे, परदेसी

(तुम संग जनम जनम के फेरे 
भूल गये क्यूँ साजन मेरे     )  - २
तड़पत हूँ मैं सांझ सवेरे, ओ ...
आजा रे, मैं तो कब से खड़ी इस पार ...

(मैं नदिया फिर भी मैं प्यासी
भेद ये गहरा बात ज़रा सी   ) - २
बिन तेरे हर रात उदासी, ओ ...
आजा रे, मैं तो कब से खड़ी इस पार ...

मैं दिये की ऐसी बाती
जल न सकी जो बुझ भी न पाती
आ मिल मेरे जीवन साथी, ओ ...
आजा रे, मैं तो कब से खड़ी इस पार ...
%

%