ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 91.s isongs output
\stitle{aanaa hai to aa raah me.n, kuchh pher nahii.n hai}%
\film{Naya Daur}%
\year{1957}%
\starring{Dilip Kumar, Vyjayantimala, Ajit}%
\singer{Rafi}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor:  
%


%
आना है तो आ राह में, कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है, अन्धेर नहीं है
आना है तो ...

जब तुझसे न सुलझें तेरी उलझनें
?
भगवान खुद ही तेरी मुश्किलों को आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा
आना है तो ...

कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है
इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है
बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक को नज़र है
आना है तो ...
%

%