ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 92.s isongs output
\stitle{aanaa hii pa.Degaa}% 
\film{Lala Rukh}%
\year{1953}%
\starring{Talat, Shyama}%
\singer{Talat}%
\music{Khaiyyam}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor: Neeraj Malhotra (malhotra@bedford.progress.COM)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
% Comments: The next one is a lovely song sung at a little faster pace than
%           Talat's usual slow ballads. He even has a moustach in this one.
%           Singing under a tree with a mandolin ?. Well don't know what the
%          instrument is.
% Credits : Neha Desai
%


%
The slow lines before the main song:

उदास उदास फ़िज़ाओं में नूर छलकाओ 
बुझे बुझे हुए तारों को हँस के चमकाओ
ग़ुरुर-ए-हुस्न सलामत न राह दिखलाओ 
रबग डूब गया, खूने अब तो आ जाओ (?)

आना ही पड़ेगा, आना ही पड़ेगा 
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा 
आना ही पड़ेगा 

( नगमा मेरा हर साँस में रस घोल रहा है 
इस साँस के परदे में खुदा बोल रहा है ) - २
छेड़ा है अगर साज़ तो गाना ही पड़ेगा - २
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा 
आना ही पड़ेगा 
आना ही पड़ेगा आ आ 

( टपकेगा लहू दर्द भरे राग से कब तक 
खेलेगी तेरी मस्त अदा आग से कब तक ) - २
इस खेल में अब हाथ जलाना ही पड़ेगा - २
सर इश्क़ के कदमों पे झुकाना ही पड़ेगा 
आना ही पड़ेगा 
आना ही पड़ेगा आ आ 

( उल्फ़त कभी दुनिया से डरेगी ना डरी है 
फूलों से जवानी ने सदा माँग भरी है ) - २
हँसने के लिये ज़ख्म तो खाना ही पड़ेगा - २
आना ही पड़ेगा - ४
%
%   * Ab sawwal ye hai ke Shyaama aayi ya nahiin ?
%   Bilkul bhaagati aayi aur sar bhi jhukaaya kadmon mein :)
%

%