ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 531.s isongs output
\stitle{dil-e-naadaan, zamaane me.n muhabbat ek dhokhaa hai}%
\film{Mast Qalandar}%
\year{1955}%
\starring{}%
\singer{Talat, Asha}%
\music{Hansraj Behl}%
\lyrics{Asad Bhopali}%
%
% Contributor: K Vijay Kumar
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: 
% Editor:  
%


%
दिल-ए-नादान ज़माने में मुहब्बत एक धोखा है
ये सब कहने की बातें हैं, किसी का कौन होता है

वही मैं हूँ, वही दिल है, वही तेरी तमन्ना है
ये इक इल्ज़ाम है मुझपे, कि मेरा प्यार झूठा है

वफ़ा का नाम होंठों पर है खंजर आसतीनों में
समझ ले देखने वालो ये दुनिया कैसी दुनिया है
दिल-\e-naadaan    ...

वो दिल वीरान है जिसमें हज़ारों आरज़ूएं थी
जाहाँ लाखों दिये जलते थे उस घर में अन्धेरा है
वही मैं हूँ   ...

वो दिल पर चोट खायी है कि जीते जी न भूलूँगा
भरोसा कर के तुमपे मैं ने अपना चैन खोया है
दिल-ए-\naadaan    ...

%

%