ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 558.s isongs output
\stitle{dukh aur sukh ke raaste, bane hai.n sab ke vaaste (abhii naa jaao chho.D kar)}%
\film{Hum Dono}%
\year{1961}%
\starring{Dev Anand, Sadhana, Nanda}%
\singer{Asha}%
\music{Jaidev}%
\lyrics{Sahir}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
%	Here is the sad version of 'abhi na jao..' from Hum Dono
%	as sung by Asha Bhonsle.
%
दुख और सुख के रास्ते, बने हैं सब के वास्ते
जो ग़म से हार जाओगे, तो किस तरह निभाओगे
खुशी मिले हमें के ग़म, खुशी मिले हमे के ग़म
जो होगा बाँट लेंगे हम
मुझे तुम आज़माओ तो
ज़रा नज़र मिलाओ तो,  ज़रा नज़र मिलाओ तो
ये जिस्म दूर हैं मगर
दिलों में फ़ासला नहीं
जहाँ में ऐसा कौन है, कि जिसको ग़म मिला नहीं - २

तुम्हारे प्यार की क़सम,  तुम्हारा ग़म है मेरा ग़म
न यूँ बुझे बुझे रहो,  जो दिल की बात है कहो
जो मुझ से भी छुपाओगे,  जो मुझ से भी छुपाओगे
तो फिर किसे बताओगे
मैं कोइ गैर तो नहीं
दिलाऊँ किस तरह यक़ीं, दिलाऊँ किस तरह यक़ीं
कि तुम से मैं जुदा नहीं
मुझ से तुम जुदा नहीं

तुम से मैं जुदा नहीं,  मुझ से तुम जुदा नहीं
तुम से मैं जुदा नहीं,  मुझ से तुम जुदा नहीं ...
%

%