ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 588.s isongs output
\stitle{ek do tiin chaar aur paa.Nch chhah aur saat aaTh aur nau}%
\film{Kaagaz Ke Phool}%
\year{1959}%
\starring{Waheeda Rehman, Guru Dutt}%
\singer{Geeta}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
% 
% Contributor: David Anthony Windsor 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 10/26/1996
%


%
%
% [first spoken, then sung, and repeated by chorus of kids]
%
एक दो तीन चार और पाँच छह और सात आठ और नौ
एक जगह सब रहते थे, झगड़े थे पर उन में सौ
%
% spoken

नौ ने कहा आठ क्या
अरे छोटे का ठाठ क्या
आठ सौ सौ पे तुफ़ तेरी इज़्ज़त पे
सात यह बोला छह से दो हज़ार कैसे
%
% sung

नौ ने कहा आठ क्या
छोटे का ठाठ क्या
आठ हज़ार सात पे तुफ़ तेरी इज़्ज़त पे
सात यह बोला छह से दो हज़ार कैसे
अकड़ अकाड़ के बिगड़ बिगाड़ के झगड़ा झंझट 
किटकिटी कर के सब ने सब को फटकारा

रह गया सब का मुँह तकता सब से छोटा एक चगड़ा
एक दो तीन ...

एक बिछड़ा तनहा-तनहा फिरता था आवारा सा
सिफ़र मिला उसे रस्ते में बे-क़ीमत नाकारा सा
एक ने पूछा तुम हो कौन
% kids repeat
उस ने कहा मैं सिर्फ़ सिफ़र, एक ने सोचा मैं भी क्या
सबसे छोटा और ???, मिल गए दोनों हो गए दस
चमका क़िस्मत ???
एक दो तीन ...
%
% spoken by kid:

दीदी, फिर क्या हुआ?
%
% spoken and then sung:

एक को जब दस बनते देखा, सब ने सिफ़र को रोका टोका
नौ ने प्यार से आठ मिलाई, आठ ने सौ-सौ बात बनाई
सात ने रँगीं जल बिछाया, चाह ने सौर तूफ़ान उठाया
कटा-कटा के मिटा-मिटा के सिफ़र को एक से दूर हटा के 
छीना एक दूजे का सहारा
%
% and the last bit, sung with tears in eyes, over the background of
% the children singing the chorus "ek do teen..." :

एक बिछड़ा तनहा-तनहाफिरने लगे फिरता आवारा
%

%