ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 629.s isongs output
\stitle{ghuu.NghaT kii aa.D se dilabar kaa diidaar adhuuraa rahataa hai}%
\film{Hum Hain Raahi Pyar Ke}%
\starring{Aamir Khan, Juhi Chawla}%
\singer{Alka Yagnik, Kumar Sanu}%
\music{Nadeem-Shravan}%
\lyrics{Sameer}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Shripad Lale (lale@cent.gud.siemens.co.at)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
अलका:		(घूँघट की आड़ से दिलबर का
		दीदार अधूरा रहता है) - २
		जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र - २
		सिंगार अधूरा रहता है
		घूँघट की आड़ से दिलबर का

शानू:	घूँघट की आड़ से दिलबर का
		दीदार अधूरा रहता है
		जब तक ना मिले नज़रों से नज़र - २
		इक़रार अधूरा रहता है
		घूँघट की आड़ से दिलबर का

अलका:		दिलबर का दिलबर का दिलबर का
शानू:	दिलबर का दिलबर का दिलबर का

शानू:	गोरे मुखड़े से घूँघटा हटाने दे
अलका:		घड़ी अपने मिलन की तो आने दे
शानू:	मेरे दिल पे नहीं मेरा काबू है
अलका:		कुछ नहीं ये चाहत का जादू है
शानू:	बढ़ती ही जाती हैं सनम प्यार की ये बेखुदी हो
अलका:		दो प्रेमियों के ना मिलने से
		संसार अधूरा रहता है
		जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र - २
		सिंगार अधूरा रहता है
		घूँघट की आड़ से दिलबर का

शानू:	दिलबर का दिलबर का दिलबर का
अलका:		हां! दिलबर का दिलबर का दिलबर का

अलका:		बाग में गुल का खिलना ज़रूरी है
शानू:	हाँ मोहब्बत में मिलना ज़रूरी है
अलका:		पास आने का अच्छा बहाना है
शानू:	क्या करूं मैं कि मौसम दीवाना है
अलका:		दिल मेरा धड़काने लगी अब तो ये दीवानगी हो
शानू:	बिना किसी यार के जान-ए-जां 
		ये प्यार अधूरा रहता है

		जब तक न मिले नज़रों से नज़र - २
		इक़रार अधूरा रहता है
		घूँघट की आड़ से दिलबर का

अलका:		घूँघट की आड़ से दिलबर का
		दीदार अधूरा रहता है
		जब तक ना पड़े आशिक़ की नज़र
		सिंगार अधूरा रहता है
		घूँघट की आड़ से दिलबर का

शानू:	दिलबर का दिलबर का दिलबर का
अलका:		हां दिलबर का दिलबर का दिलबर का
शानू:	दिलबर का दिलबर का दिलबर का
अलका:		हों दिलबर का दिलबर का दिलबर का
शानू:	हां दिलबर का दिलबर का दिलबर का
अलका:		हां दिलबर का दिलबर का दिलबर का
%

%