ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 648.s isongs output
\stitle{haa.N, mai.nne bhii pyaar kiyaa, pyaar se kab i.nkaar kiyaa}%
\film{Boond Jo Ban Gayi Moti}%
\year{1967}%
\starring{Jeetendra, Mumtaz}%
\singer{Mukesh, Suman Kalyanpur}%
\music{Satish Bhatia}%
\lyrics{Bharat Vyas}%
% 
% Contributor: Ashok Dhareshwar (adhareshwar@worldbank.org)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Jan 18 1996
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:
%


%
मु: हाँ, मैंने भी प्यार किया
    प्यार से कब इंकार किया
    भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
    और मैंने दिल को निसार किया
    हाँ, मैंने भी प्यार किया
सु: मैंने भी प्यार किया
मु: प्यार से कब इंकार क्या
सु: प्यार से कब इंकार किया
    भीगी-भीगी रातें, मीठी-मीठी बातें
    और मैंने दिल को निसार किया
मु: हाँ, मैंने भी प्यार किया

मु: प्यार किया कलियों के महकते अंगों से
    प्यार किया मैंने हलके गुलाबी गालों से
सु: आहा हा, आहा हा, आ
    प्यार किया नर्गिस की नशीली आँखों से
    प्यार किया बदली की रँगीले दीपों से
    खुली चाँदनी में
सु: अहा हा
    खुली चाँदनी में मैंने अधिकार किया
दोनों: हाँ, मैंने भी प्यार किया

मु: थाम लिया सीने से उछलती लहरों को
    झूम उठा बाहों में पकड़ तूफ़ानों को
सु: अहा हा, अहा हा, आ
मु: चूम लिया बिजली से मचलते होँठों को
    लूट लिया मैंने मस्त उभरती बहारों को
    रात की दुल्हन का
सु: अहा हा
    रात की दुल्हन का मैंने सिंगार किया
दोनों:  हाँ मैंने भी प्यार किया ...
%

%