ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 656.s isongs output
\stitle{haay sharamaauu.N ... apanii prem kahaaniyaa.N}%
\film{Mera Gaon Mera Desh}%
\year{}%
\starring{}%
\singer{Lata}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: David Windsor (windeng@fac.anu.edu.au)
% Transliterator:  David Windsor (windeng@fac.anu.edu.au)
% Credits:  David Windsor (windeng@fac.anu.edu.au)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%


%
हाय शरमाऊँ, ओए ओए
हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँ
बालम की, बालम की
हाय तीन निशानियाँ

chorus: हाय शरमाऊँ, किस किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ, अपनी प्रेम कहानियाँ

पहली निशानी मैं हूँ जिसकी दीवानी - २
रुत जैसी तूफ़ानी ऐसी उनकी जवानी मस्तानी
उसके आगे फीकी लागे हाय सबकी जवानियाँ
chorus-
कुर्ता है नीला रंग पगड़ी का पीला - २
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला
रूप उसका कटीला ऐसा है छैला, रंगीला
चाल शराबी, रंग गुलाबी
ते अखाँ मस्तानियाँ
chorus-
आँखों को मींचे देखो साँसों को खींचे - २
वहाँ पीपल के नीचे मेले में सबसे पीछे - २
खड़ा है, नींद उड़ाये, चैन चुराये
ते करे बेइमानियाँ
%

%