ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 661.s isongs output
\stitle{hai kalii kalii kii lab par, tere husn kaa fasaanaa}% 
\film{Lala Rukh}%
\year{1958}%
\starring{Shyama, Talat}%
\singer{Rafi}%
\music{Khaiyyam}%
\lyrics{Kaifi Azmi}%
%
% Contributor: Preeti Ranjan Panda (ppanda@du.ICS.UCI.EDU)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%


%
है कली कली के लब पर, तेरे हुस्न का फ़साना 
मेरे गुल्सिताँ का सब कुछ, तेरा सिर्फ़ मुस्कुराना 

ये खुले खुले से गेसू, उठे जैसे बदलियां सी, 
ये झुकी झुकी निगाहें, गिरे जैसे बिजलियां सी 
तेरे नाचते कदम में है बहार का खज़ाना 
है कली कली के लब पर, तेरे हुस्न का फ़साना ...

तेरा झूमना मचलना, जैसे सर (?) बदल बदल के 
मेरा दिल धड़क रहा है, तू लचक सम्भल सम्भलके 
कहीं रुक ना जाये ज़ालिम इस मोड़ पर ज़माना 
है कली कली के लब पर, तेरे हुस्न का फ़साना ...
%

%