ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 676.s isongs output
\stitle{ham diivaane tere dar se nahii.n Talane vaale}%
\film{Naqli Nawaab}%
\year{1962}%
\starring{Ashok Kumar, Manoj Kumar, Shakeela}%
\singer{Rafi, Asha}%
\music{Babul}%
\lyrics{Raja Mehdi Ali Khan}%
% 
% Contributor: K Vijay Kumar 
% Transliterator: K Vijay Kumar 
% Date: 
% Credits: 
% Editor:  
% Comments:  
%
%#useshortmarkers

%
आ~~ हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले
हम दीवाने हाय! हुम दीवाने तेरे
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलनेवाले (२)
और मचलेंगे, अरे मचलेंगे, मचलेंगे, मचलेंगे
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलनेवाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले

फूल सा रंग भी है, हुस्न भी है, रूप भी है
अरे फूल सा रन्ग भी है और हुस्न भी है, रूप भी है #स्पोकेन#
आ~~ फिर मेरे इश्क़ का सूरज भी है और धूप भी है
फिर मेरे इश्क़ का, सूरज भी है और धूप भी है #रेचितेद# 
अब तो ये प्यार के साये नहीं ढलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलनेवाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलनेवाले

बेरुखी ने तेरे ज़ालिम हमें बरबाद किया
बेरुखी ने तेरे ज़ालिम हमें बरबाद किया   ## रेचितेद ##
ऐसे भूले के न भूले से हमें याद किया
ऐसे भूले के न भूले से हमें याद किया, याद किया, याद किया
फूल-से दिल को निगाहों से मसलनेवाले
आ~~
हम दीवाने तेरे दर से नहीन टलनेवाले
%

%