ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 756.s isongs output
\stitle{ik paradesii meraa dil le gayaa, jaate jaate miiThaa miiThaa Gam de gayaa}%
\film{Phagun}%
\year{1958}%
\starring{Madhubala, Bharat Bhushan}%
\singer{Asha, Rafi}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Qamar Jalalabadi}%
%
% Contributor: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Transliterator: Shripad Lale (lale@cent.gud.siemens.co.at)
% Credits: Neha Desai
%          Vandana Vidwans
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
आशा: इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया, हाँ, इक...
रफ़ी: कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

रफ़ी: ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले
आशा: आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

आशा: मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी
ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया 
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया, ओय, कौन...
रफ़ी: ओहो, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया...

रफ़ी: उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ
आशा: जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया 

रफ़ी: ओय, कौन...
आशा: इक...
%

%