ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 766.s isongs output
\stitle{is ishq-o-muhabbat kii, kuchh hai.n ajiib rasme.n}%
\film{Zulm Ki Pukaar}%
\year{}%
\starring{Parikshit Sahni, Ranjeeta}%
\singer{Rafi, Chandrani Mukherjee}%
\music{Sonik-Omi}%
\lyrics{Varma Malik}%
% 
% Contributor: Shashikant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Aug 17 1995
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@connectinc.com) 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu) 
% Comments: Pankha Road se Pintu Diwana [46]
%     Okay, lyrics are not *that* great as u might have started
%     expecting :-)) but not bad either. A nice, simple worded, happy
%     song. Humm it with your SOs and live the memories or make some! 
%


%
म: इस इश्क़-ओ-मुहब्बत की, कुछ हैं अजीब रस्में
   कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें
फ़: न ये तेरे बस में, न ये मेरे बस में
   कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें

म: कभी इंतज़ार करते, बरसात की रातों में
   कभी रात गुज़र जाए, बातों ही बातों में
फ़: इक दर्द मचलता है, इस दिल की नस-नस में
   कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें

फ़: ग़र हमको जुदा कर दें, इक बार जहाँ के सितम
   हर बार जनम लेकर, हर बार मिलेंगे हम
म: यूँ अहद-ए-वफ़ा कर लें, आ मिलकर आपस में
   कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें

म: मैं तेरी मोहब्बत में, हर रस्म निभा दूँगा
   अपनी नीँदें देकर, तेरे ख़्वाब सजा दूँगा
फ़: ऐसा ही होता है, जब दिल न रहे बस में
   कभी जीने के वादे, कभी मरने की कसमें
%
%
% -- ShashiKant Joshi urf Pintu Diwana
%

%