ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 788.s isongs output
\stitle{jaag dil-e-diivaanaa ruta jaagii vasla-e-yaar kii}%
\film{Oonche Log}%
\year{1965}%
\starring{Ashok Kumar, Rajkumar, Feroz Khan, Kanhaiyalal}%
\singer{Rafi}%
\music{Chitragupt}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Credits: Rajan Parrikar (parrikar@spot.colorado.edu)
%          Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor:  
%


% 
(जाग दिल-ए-दीवाना रुत जागी वस्ल-ए-यार की
बसी हुई ज़ुल्फ़ में आयी है सबा प्यार की ) - २
जाग दिल-ए-दीवाना

(दो दिल के कुछ लेके पयाम आयी है     
चाहत के कुछ लेके सलाम आयी है ) - २
दर पे तेरे सुबह खड़ी हुई है दीदार की
जाग दिल-ए-दीवाना ...

(एक परी कुछ शाद सी नाशाद सी
बैठी हुई शबनम में तेरी याद की  ) - २
भीग रही होगी कहीं कली सी गुलज़ार की
जाग दिल-ए-दीवाना रुत जागी वस्ल-ए-यार की 
बसी हुई ज़ुल्फ में आयी है सबा प्यार की 
जाग दिल-ए-दीवाना
%

%