ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 800.s isongs output
\stitle{jaane kaisaa hai, meraa diivaanaa, kabhii apanaa saa lage}%
\film{Aansoo Ban Gaye Phool}%
\year{1969}%
\starring{Ashok Kumar, Deb Mukherjee, Alka, Nirupa Roy}%
\singer{Kishore, Asha}%
\music{Laxmikant-Pyarelal}%
\lyrics{Govind Munees}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu)
%          Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
आ:
जाने कैसा है मेरा दीवाना
कभी अपना सा लगे,  कभी बेगाना
% kishor:
कि:
बड़ी भोली हो, ये भी न जाना
कभी अपनों को नहीं कहते बेगाना

% kishor:
कि:
यूँ भी जीता था मगर कोई अरमान न थे
जब तलक आप मेरे दिल के मेहमान न थे
दिल के मेहमान न थे
तुमसे महका है मेरा वीराना, कभी अपनों को नहीं ...

% asha:
आ:
मैं वो आज़ाद घटा तुमने जिसे बाँध लिया
अपनी आँखों में मुझे नया आकाश दिया
नया आकाश दिया
यही छोटा सा मेरा अफ़साना, कभी अपना सा लगे ...

% asha:
कभी छेड़े है पवन कभी छेड़े हैं पिया
% kishor:
कि:
यही तो होगा सनम तुमने जब प्यार किया
तुमने जब प्यार किया
मेरे पास आओ छोड़ो शरमाना
कभी अपनों को नहीं ...
%

%