ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 830.s isongs output
\stitle{jab se ham tum bahaaro.n me.n (##Version II##)}%
\film{Main Shaadi Karne Chala}%
\year{1962}%
\starring{I S Johar, Saida Khan, Rajendranath, Feroz Khan, Mumtaz, Tabassum}%
\singer{Mukesh, Kamal Barot}%
\music{Chitragupt}%
\lyrics{Majrooh}%
% 
% Contributor: Balaji A.S. Murthy 
% Transliterator: Rajiv Shridhar 
% Date: 03/30/1997
%


%
जब से हम तुम, बहारों में, हो बैठे गुम, नज़ारों में
जिअसे ये ज़िंदगी, जागी आँखों का ख़ाब है

मिलना तो था हमें, इस दिल की राह में
अफ़साना बन गये, (दीवाने जिनकी चाह में) - २
अफ़साने थे किसी दिन के, दीवाने थे किसी दिन के
जैसे ये रागिनी, जागी आँखों का ख़्वाब है

चाहत के नाम का, चाहत का जाम है
हलकी हलकी नशीली (भीगी भीगी शाम है) - २
मेरे सपने, तेरी राहें
तेरे ???, मेरी बाहें
जैसे ये बेख़ुदी, जागी आँखों का ख़्वाब है
%

%