ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 865.s isongs output
\stitle{jhuumatii chalii havaa, yaad aa gayaa koii}%
\film{Sangeet Samrat Tansen}%
\year{}%
\starring{Bharat Bhushan}%
\singer{Mukesh}%
\music{S N Tripathi}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Preeti Ranjan Panda (ppanda@ics.uci.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Ashok Dhareshwar
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
झूमती चली हवा, याद आ गया कोई 
बुझती बुझती आग को, फिर जला गया कोई 
झूमती चली हवा ...

खो गई हैं मंज़िलें, मिट गये हैं रास्ते 
गर्दिशें ही गर्दिशें, अब हैं मेरे वास्ते 
अब हैं मेरे वास्ते 
और ऐसे में मुझे, फिर बुला गया कोई 
झूमती चली हवा ...

चुप हैं चाँद चाँदनी, चुप ये आसमान है 
मीठी मीठी नींद में, सो रहा जहान है 
सो रहा जहान है 
आज आधी रात को, क्यों जगा गया कोई 
झूमती चली हवा ...

एक हूक सी उठी, मैं सिहर के रह गया
दिल को अपना थाम के आह भर के रह गया
चाँदनी की ओट से मुस्कुरा गया कोई
झूमती चली हवा ...

%

%