ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 869.s isongs output
\stitle{jihaal-e-mastii, makun-b-ranjish}% 
\film{Gulaami}%
\year{1985}%
\starring{Mithun, Anita Raaj}%
\singer{Lata, Shabbir Kumar}%
\music{}%
\lyrics{Gulzar}%
%
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
जिहाल-ए-मस्ती मकुन-ब-रन्जिश,
बहाल-ए-हिज्र बेचारा दिल है

सुनाई देती है जिसकी धड़कन 
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है 

वो आके पहलू में ऐसे बैठे 
के शाम रंगीन हो गई है (३) 
ज़रा ज़रा सी खिली तबीयत 
ज़रा सी ग़मगीन हो गई है 

(कभी कभी शाम ऐसे ढलती है 
के जैसे घूँघट उतर रहा है ) - २
तुम्हारे सीने से उठ था धुआँ 
हमारे दिल से गुज़ार रहा है 

ये शर्म है या हया है क्या है 
नजर उठाते ही झुक गयी है 
तुम्हारी पलकों से गिरके शबनम 
हमारी आँखों में रुक गयी है 
%

%