ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 881.s isongs output
\stitle{jin raato.n kii bhor nahii.n hai.n, aaj aisii hii raat aaii}%
\film{Door Gagan Ki Chhaaon Mein}%
\year{1964}%
\starring{Kishore, Supriya Chowdhury, Amit Kumar}%
\singer{Kishore}%
\music{Kishore}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Bijal C. Modi (bijal@fission.Nuc.Berkeley.EDU)
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
जिन रातों की भोर नहीं है
आज ऐसी ही रात आई
जो जिस ग़म में डूब गया है
सागर की है गहराई

रात के तारों तुम ही बताओ
मेरी वो मंज़िल है कहाँ
पागल बनकर जिसके लिये मैं
खो बैठा हूँ दोनो जहाँ
जिन रातों ...

राह किसी की हुई ना रोशन
जलना मेरा बेकार गया
लूट गई तक़दीर मुझे मैं
जीत के बाज़ी हार गया
जिन रातों की भोर नहीं है ...
%

%