ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 916.s isongs output
\stitle{ka_ii sadiyo.n se, ka_ii janamo.n se}%
\film{Milap}%
\year{}%
\starring{Shatrughan Sinha, Reena Roy}%
\singer{Mukesh}%
\music{Brij Bhushan}%
\lyrics{Naqsh Lyallpuri}%
% 
% Contributor: Ashok Dhareshwar (ADhareshwar@WorldBank.Org)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Wed Jan 17 1996
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
कई सदियों से, कई जनमों से	-२
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से

(राहों में कहीं, नज़र आया
 अपने ही खयालों का साया)	-२
कुछ देर मेरा मन, लहराया
ओ ओ ओ, फिर डूब गई आशा की किरण
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से

(सपनों से मुझे, न यूँ बहला
 पायल के खोये गीत जगा)		-२
सुनसान है जीवन की बगिया
ओ ओ ओ, सूना है बहारों का आँगन
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से
%

%