ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1003.s isongs output
\stitle{kisaliye mai.nne pyaar kiyaa, dil ko yuu.Nhii beqaraar kiyaa}%
\film{The Train}%
\year{1970}%
\starring{Rajesh Khanna, Nanda}%
\singer{Lata}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
% 
% Contributor: Rizwan Syed (rizwan@earth.sparco.com)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Sep  7 1995
% Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@connectinc.com)
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
(किसलिये मैंने प्यार किया
 दिल को यूँही बेक़रार किया
 शाम सवेरे तेरी राह देखी
 रात दिन इंतज़ार किया)      -२

आँखों में मैंने काजल डाला
माथे पे बिंदिया लगाई
ऐसे में तू आ जाए तो
क्या हो, राम दुहाई
छुप के मुंह में अर्मानों ने
ली कैसी अंगड़ाई
कोई देखे तो क्या समझे
हो जाए रुस्वाई
मैंने क्यों सिंग़ार किया
दिल को यूँ बेक़रार किया
शाम सवेरे तेरी राह देखी
रात दिन इंतज़ार किया, हो...
किसलिये मैंने प्यार किया

आज वो दिन है, जिसके लिये मैं
तड़पी बनके राधा
आज मेरे मन की बचैनी
बड़ गई और ज़्यादा
प्यार में धोका न खा जाए
ये मन सीधा-सादा
ऐसा न हो झूठा निकले
आज मिलन का वादा
मैंने क्यों ऐतबार किया
(दिल को यूँही बेक़रार किया
 शाम सवेरे तेरी राह देखी
 रात दिन इंतज़ार किया, हो...
 किसलिये मैंने प्यार किया)  -२
%

%