ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1042.s isongs output
\stitle{kyo.n u.nhe.n dil diyaa}%
\film{Anokhi Ada}%
\year{1948}%
\starring{Surendra, Naseem Bano, Murad, Cuckoo}%
\singer{Surendra, Shamshad}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
% 
% Contributor: Pavan Kumar Desikan (pkd@cs.duke.edu) 
% Transliterator:
% Date:
% Credits: 
% Editor: 
% Comments: 
%


%

सु:
(क्यों उंहें दिल दिया हाय ये क्या किया
शीशे को पत्थर से टकरा दिया) -२

जिनको आता नहीं है वफ़ा का चलन
उनसे लगी है लगन
ठेस लगती है जिस दम को कहता है मन
उजड़े ना दिल का चमन
पास रहकर सदा
है वो हमसे जुदा
क़िस्मत ने ये दिन भी दिखला दिया

श:
ओओ~

सु : ओ~

श:
कौन भूला हुआ
आज याद आ गया
ये किसने फिर दिल को तड़पा दिया
फिर मेरे दिल मे जागा मोहब्बत का ग़म
घुटने लगा मेरा दम
किसने रखा मेरी ज़िंदगी मे क़दम
और ये कहा तेरे हम
तू ही ऐ दिल बता
किसने देकर सदा
आँखों का पैमना चलका दिया

कौन भूला हुआ ...तडपा दिया 

%

%