ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1064.s isongs output
\stitle{likhaa hai terii aa.Nkho.n me.n, kisakaa afasaanaa}%
\film{Teen Deviyan}%
\year{1965}%
\starring{Dev Anand, Nanda, Simi, Kalpana}%
\singer{Kishore, Lata}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) 
%          Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना - २
किशोर: अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना ...

लता: जवाब था किसी तमन्ना का, 
लिखा तो है मगर अधूरा सा
अरे ओ ओ ओ ओ  
जवाब था किसी तमन्ना का,  
लिखा तो है मगर अधूरा सा
किशोर: कैसी न हो मेरी हर बात अधूरी,
अभी हूँ आधा दिवाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
किशोर: अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना

लता: जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यूँ, 
ठहर गए मेरे सहारे क्यूँ  
अरे ओ ओ ओ ओ  
जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यूँ, 
ठहर गए मेरे सहारे क्यूँ  
किशोर: थोड़ा सा हसीनों का सहारा लेके चलना,
है मेरी आदत रोज़ाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
किशोर: अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना

किशोर: यहाँ वहाँ फ़िज़ा में आवारा, 
अभी तलक़ ये दिल है बेचारा
अरे ओ ओ ओ ओ  
यहाँ वहाँ फ़िज़ा में आवारा,  
अभी तलक़ ये दिल है बेचारा
लता: ओ ओ ...दिल को तेरे अब तक ना समझे,
तुझही को हमने पहचाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
किशोर: अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लता: लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
%

%