ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1079.s isongs output
\stitle{maanaa janaab ne pukaaraa nahii.n, kyaa meraa saatha bhii gavaaraa}%
\film{Paying Guest}%
\year{1957}%
\starring{Dev Anand, Nutan}%
\singer{Kishore}%
\music{S D Burman}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Mani Upadhyaya (mani@eng.utoledo.edu)
% Credits: Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


% 
(माना जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के, चल दिये तनके, 
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं ) - २
माना जनाब ने ...

(यारों का चलन है गुलामी
देतें हैं हसीनों को सलामी ) - २
गुस्सा ना कीजिये जाने भी दीजिये
बन्दगी तो बन्दगी तो लीजिये साहब
माना जनाब ने ...

(टूटा फूटा दिल ये हमारा,
जैसा भी है अब है तुम्हारा ) - २
इधर देखिये, नज़र फेरिये  
दिल्लगी ना दिल्लगी ना कीजिये साहब
माना जनाब ने ...

(माशा अल्ला कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना ) - २
तुमको हँसा दिया, प्यार सिखा दिया - २
शुक्रिया तो शुक्रिया तो कीजिये साहब
माना जनाब ने पुकारा नहीं,
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं
मुफ़्त में बन के, चल दिये तनके, 
वल्ला जवाब तुम्हारा नहीं हाय - ३
%

%