ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

% 
% 1090.s isongs output
\stitle{maha.ndii lagaake rakhanaa, Dolii sajaake rakhanaa}%
\film{Dilwale Dulhaniya Le Jayenge}%
\year{1995}%
\starring{Shahrukh Khan, Kajol}%
\singer{S P Balasubramaniam, Lata}%
\music{Jatin-Lalit}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
% 
% Contributor: Dharmesh Patel (dxp8108@hertx.njit.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Fri Dec 29 1995
% Credits: 
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:  
%


%
(chorus):
ये कुड़ियाँ नशे दियाँ पुड़ियाँ
ये मुंडे गली के गुंडे
ये कुड़ियाँ नशे दियाँ पुड़ियाँ
ये मुंडे गली के गुंडे
नशे दियाँ पुड़ियाँ
गली के गुंडे

ब: हो, हो
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना, ओ हो, ओ हो
    
ल: ओ, आ
    सहरा सजाके रखना, चहरा छुपाके रखना
    सहरा सजाके रखना, चहरा छुपाके रखना
    ये दिल की बात अपने, दिल में दबाके रखना

(chorus):
    सहरा सजाके रखना, चहरा छुपाके रखना
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना

होय, होय, होय
होय, होय, होय
बर्र्र्र्र्र्र्र् ...

ब: उड़ उड़के तेरी ज़ुल्फ़ें, करती हैं क्या इशारे
    दिल थाम के खड़े हैं, आशिक सभी कंवारे
ल: छुप जाए सारी कुड़ियाँ, घर में शर्म के मारे
    गाँव में आ गए हैं, पागल शहर के सारे
ब: नज़रें झुकाके रखना, दामन बचाके रखना
    नज़रें झुकाके रखना, दामन बचाके रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना

(chorus):
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना
    सहरा सजाके रखना, चहरा छुपाके रखना

ब: मैं एक जवान लड़का, तू एक हसीन लड़की
    ये दिल मचल गया तो, मेरा कुसूर क्या है
ल: रखना था दिल पे काबू, ये हुस्न तो है जादू
    जादू ये चल गया तो, मेरा कुसूर क्या है

ब: रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुला रखना
    रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुला रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना
ल: कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना
    कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना
    ये दिल की बात अपने, दिल में दबाके रखना

(chorus):
    महंदी लगाके रखना, डोली सजाके रखना
    सहरा सजाके रखना, चहरा छुपाके रखना
    
    शावा
    होय, होय
    शावा
    होय, होय
    शावा
    होय, होय
%

%