ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1123.s isongs output
\stitle{mai.n paagal meraa manavaa paagal}% 
\film{Aashiana}%
\year{1952}%
\starring{}%
\singer{Talat}%
\music{Madan Mohan}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor: Biju Parameshwaran (paramesh@enuxsa.eas.asu.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Arun Mahajan (amahajan@synoptics.com)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%


%
मैं पागल मेरा मनवा पागल 
पागल मेरी प्रीत रे 
पगले-पन की पीड़ वो जाने 
बिछड़े जिसका मीत रे 
मैं पागल मेरा मनवा पागल ...

कहे ये दुनिया मैं दीवाना 
दिन में देखूँ सपने 
दीवानी दुनिया क्या जाने - २
ये सपने हैं अपने - २ 
घायल मन की हंसी उड़ाये 
ये दुनिया की रीत रे, मैं पागल ...

छुपी हुई मेरी काया में 
राख किसी परवाने की  
ये मेरा दुखिया जीवन है
रूह किसी दीवाने की 
मन के टूटे तार बजाकर 
गाऊँ अपने गीत रे 

मैं पागल मेरा मनवा पागल 
पागल मेरी प्रीत रे, मैं पागल ...
%

%