ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1145.s isongs output
\stitle{man bhaavan ke ghar jaae gorii}% 
\film{Chori Chori}%
\year{1956}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis, Pran}%
\singer{Lata, Asha}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor: Porky (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)
%
% #useshortmarkers

%
मन भावन के घर जाए गोरी 
घूँघट में शरमाए गोरी 
बंधी रहे ये प्यार की डोरी 
हमें ना भुलाना - ४

१) बचपन के दिन खेल गंवाए 
आई जवानी तो बालम आए 
तेरे आंगन बंधे बधाई गोरी 
क्यों नैना छलकाए गोरी 
बंधी रहे ये प्यार की डो##री...##

२) इस दुनिया की रीत यही है 
हाथ जो थामे मीत वही है 
अब हम तो हुए पराए गोरी 
फिर तेरे संग जाए गोरी, बंधी रहे ##...##

३) मस्ती भरे सावन के झूले 
तुझको कसम है जो तू भूले 
अब के जब वापस आए गोरी 
गोद भरी ले आए गोरी, बंधी रहे ##...##
%

%