ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%  
% 1157.s isongs output
\stitle{mat chhe.D zi.ndagii ke khaamosh taar so jaa, dil-e-beqaraar so jaa}%
\film{Raagrang}%
\year{1952}%
\starring{Geeta Bali}%
\singer{Lata, Talat}%
\music{Roshan}%
\lyrics{Kaif Irfani}%
%
% Contributor: Anil Hingorani (hingorani_anil@jpmorgan.com)
% Transliterator: K Vijay Kumar
% Date: April 30, 1998
% Credits:
% Editor: 
% Comments: LATAnjali series
%


%

त: हर नयी रात, नया ददर् लिये आती है
   नींद आँखों से, बहुत दूर हुई जाती है

   मत छेड़ ज़िंदगी के खामोश तार सो जा
   दिल-ए-बेक़रार सो जा-२

   तारे चमक के अपनी मंज़िल को जा रहे हैं-२
   मंज़िल की याद में हम आँसू बहा रहे हैं-२
   हर रात कह रही है, अए अश्क़्बार सो जा
   दिल-ए-बेक़रार सो जा   ...

ल: ओ~~~ ओ~~ ओ~~~  
   नज़रें चुराने वाले नज़रें ज़रा उठाना, नज़रें ज़रा उठाना
   सीखा कहाँ से तूने उल्फ़त में दिल जलाना, उल्फ़त में दिल जलाना
   ओ दिल जलाने वाले, कहता है प्यार सो जा
   दिल-ए-बेक़रार सो जा   ...

%  

%