ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1175.s isongs output
\stitle{meraa juutaa hai jaapaanii, ye pataluun i.nglistaanii}%
\film{Shree 420}%
\year{1955}%
\starring{Raj Kapoor, Nargis}%
\singer{Mukesh}%
\music{Shankar-Jaikishan}%
\lyrics{Shailendra}%
%
% Contributor:  
% Transliterator:  Venkatasubramanian K. G (gopala@cs.wisc.edu)
% Credits: Satyan R. Coorg (satyan@au-bon-pain.lcs.mit.edu)
% Editor:  Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
मेरा जूता...

निकल पड़े हैं खुली सड़क पर
अपना सीना ताने - (२)
मंज़िल कहाँ कहाँ रुकना है
ऊपर वाला जाने - (२)
बढ़ते जायें हम सैलानी, जैसे एक दरिया तूफ़ानी
सर पे लाल...

ऊपर नीचे नीचे ऊपर
लहर चले जीवन की - (२)
नादाँ हैं जो बैठ किनारे
पूछें राह वतन की - (२)
चलना जीवन की कहानी, रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल...

होंगे राजे राजकुँवर हम
बिगड़े दिल शहज़ादे - (२)
हम सिंहासन पर जा बैठे
जब जब करें इरादे - (२)
सूरत है जानी पहचानी, दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल...
%

%