ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1218.s isongs output
\stitle{mere saamane vaalii khi.Dakii me.n}%
\film{Padosan}%
\year{1968}%
\starring{Sunil Dutt, Saira Bano, Kishore, Mahmood}%
\singer{Kishore}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Rajinder Krishan}%
%
% Contributor:  
% Transliterator: Avinash Chopde (avinash@acm.org)
% Credits: Suneeta Aggarwal (suneeta@tss.com)
%          posted by nasir (noor@muug.mb.ca))
%          Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चांद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस ये है के वो हमसे
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिन रात ये दुखड़ा रहता है
%

%