ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1258.s isongs output
\stitle{muhabbat chuume jinake haath}% 
\film{Aan}%
\year{1952}%
\starring{Dilip Kumar, Nadira}%
\singer{Rafi, Shamshad}%
\music{Naushad}%
\lyrics{Shakeel}%
%
% Contributor:  SAMIUDDIN MOHAMMED (sm0e@Lehigh.EDU)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
%


%
रफ़ी: मुहब्बत चूमे जिनके हाथ 
जवानी पाओं पड़े दिन रात 
सुने फिर, है, सुने फिर है वो किसकी बात 

आ, आ आ 
एक तो सुन्दर मुखड़ा उनका उसपर लाख अदाएं 
हम अपने दिल को कहाँ ले जाएं 
अकेले दूर खड़े ललचाएं 
चाँद सितारे ए
चाँद सितारे, मस्त नज़ारे सब हैं उन्हीं के साथ 
मुहब्बत चूमे जिनके हाथ 

शमशाद बेगम: मुहब्बत चूमे जिनके हाथ ...किसकी बात 

रफ़ी: रूप नगर से आकर चन्दा उनका रूप चुराए 
मेरा मन देख देख रह जाये 
भला ये बात मुझे क्यों भाये 
नैनों में उनकी आए 
नैनों में उनके काजल बनके 
रहे सुहानी रात 
मुहब्बत चूमे 
%

%