%
% 1312.s isongs output
\stitle{naazanii.n, ba.Daa ra.Ngii.n hai vaadaa teraa}%
\film{Phir Vahi Dil Laya Hoon}%
\year{1963}%
\starring{Joy Mukherjee, Asha Parekh}%
\singer{Rafi, Asha}%
\music{O P Nayyar}%
\lyrics{Majrooh}%
%
% Contributor: Shashikant Joshi (rava0002@gold.tc.umn.edu)
% Transliterator: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Date: Thu Aug 17 1995
% Credits:
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@hendrix.coe.neu.edu)
% Comments:
%
%
र: दूर बहुत मत जाइये, लेके क़रार हमारा
ऐसा न हो, कोई लूट ले, राह में प्यार हमारा
ल: पास रहो या दूर तुम, तुम हो साथ हमारे
देंगे गवाही पूछ लो, ये ख़ामोश नज़ारे
र: (नाज़नीं बड़ा रँगीं है वादा तेरा
ओ हसीं, है किधर का इरादा तेरा) -२
आँख मुड़ती हुई, ज़ुल्फ़ उड़ती हुई
फ़ासला क्यों है ज़्यादा तेरा
ल: ओ हमदम मेरे, खेल न जानो चाहत के इक़रार को
जान-ए-जहाँ, याद करोगे, इक दिन मेरे प्यार को
ल: छाये हो, मेरे दिल पे, नज़र पे तुम्हीं
आज तो, मेरी उल्फ़त का कर लो यकीं
ए जी हमसे तुम्हें एक लगावट तो है
तुम्हें हमसे मुहोब्बत नहीं
र: (हमसफ़र, तू ही मेरा है लेकिन सनम
साथ में, हैं किसी अजनबी के कदम) -२
मेरी उलझन यूँही बेसबब तो नहीं
दिल की बेताबियों की कसम, ओ
ल: हमदम मेरे, खेल न जानो, चाहत के इक़रार को
जान-ए-जहाँ, याद करोगे, इक दिन मेरे प्यार को
%
%