ACZoom Home E-mail ITRANS ITRANS Song Book

%
% 1314.s isongs output
\stitle{nadiyaa se dariyaa dariyaa se saagar saagar se gaharaa jaam}%
\film{Namak Haraam}%
\year{1973}%
\starring{Rajesh Khanna, Amitabh}%
\singer{Kishore}%
\music{R D Burman}%
\lyrics{Anand Bakshi}%
%
% Contributor: Rajan Parrikar (parrikar@spot.colorado.edu)
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: 
% Editor:  
%


%
नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम (२)
हो हो हो जाम में डूब गयी यारों मेरे, जीवन की हर शाम (२)
नदिया से दरिया ...

जो ना पिये वो क्या जाने, पीते है क्यों हम दीवाने यार अहा
जब से हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार अहा
ओ हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
हो हो हो दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
नदिया से दरिया ...

मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशे में आलम है सारा यार अहा
किसी को दौलत का नशा, कहीं मुहब्बत का नशा यार अहा
ओ कहकर ऐ शराबी सब पुकारें अब मुझे
हो हो हो और कोई था ये तो नहीं था पहले मेरा नाम
नदिया से दरिया ...
%

%